-
राजकुमार राव का जन्म 31 अगस्त 1984 को यादव परिवार में गुड़गांव के अहीरवाल में हुआ था। उन्होंने गुड़गांव के ब्लू बैल्स मॉडल स्कूल से पढ़ाई की। इसके बाद दिल्ली विश्विद्यालय के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की। फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से पढ़ाई करने के बाद मुंबई में रहकर एक्टर बनने का निर्णय लिया। इस साल एक्टर अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। (Image Source: Instagram)
-
राजकुमार का बचपन बॉलीवुड स्टार्स की मिमिक्री करते हुए गुजरा है। वो एक्टर नहीं बनना चाहते थे लेकिन दसवीं क्लास में उन्होंने एक्टिंग को करियर बनाने के निर्णय लिया और इसके लिए काफी संघर्ष किया। (Image Source: Instagram)
-
राजकुमार राव रोजाना बहुत से कास्टिंग डायरेक्टर्स से मिलकर उन्हें फिल्म में रोल देने के लिए कहते थे। इसी बीच राव की नजर एक विज्ञापन पर पड़ी जिसमें लिखा था कि दिबाकर बनर्जी को नए एक्टर्स की तलाश है। इसके बाद उन्होंने ऑडिशन दिया और पहली फिल्म मिली लव सेक्स और धोखा। (Image Source: Instagram)
-
पहली फिल्म में राजकुमार के काम की काफी सराहना हुई। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। बहुत से लोगों की नजरें नहीं गई होंगी लेकिन राजकुमार ने गैंग्स ऑफ वासेपुर में कैमियो रोल निभाया था। (Image Source: Instagram)
-
राजकुमार अन्तिवा पॉल (स्क्रीन नाम पत्रलेखा) के साथ काफी समय से रिलेशनशिप में हैं। अन्विता ने राव के साथ हंसल मेहता की सिटिलाइट्स के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। दोनों की पहली मुलाकात एफटीआईआई में हुई थी लेकिन प्यार शॉर्ट फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ। (Image Source: Instagram)
-
अपनी दमदार एक्टिंग के बलबूते फिल्म शाहिद के लिए राजकुमार राव को राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। आमिर खान के एक्टर बहुत बड़े फैन हैं। आमिर से मिलने के लिए उन्होंने तलाश में काम किया था। (Image Source: Instagram)