-
रघुवीर यादव का जन्म 25 1957 को जबलपुर में हुआ था। यादव स्टेज और टीवी एक्टर होने के साथ ही म्यूजिंक कंपोजर, सिंगर और सेट डिजायनर हैं। इस साल एक्टर अपना 60वां जन्मदिन मनाएंगे। (Image Source: Express Archive)
-
1985 में आई फिल्म मासी साहब के जरिए उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार तो नहीं मिले लेकिन अतंर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिले। (Image Source: Express Archive)
-
रघुवीर 1977 बैच से नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के स्टूडेंट रहे हैं। रघुवार को आमिर की पीपली लाइव के गाने मंहगाई डायन से पहचान मिली थी। (Image Source: Express Archive)
-
लगान, सलाम बॉम्बे और वॉटर जैसी फिल्मों में उन्होंने काम किया है। इन तीनों ही फिल्मों को अंतर्रष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। (Image Source: Express Archive)
-
1990 में दूरदर्शन पर आए शो मुंगेरीलाल के हसीन सपने में रघुवीर ने लीड एक्टर मुंगेरीलाल का किरदार निभाया था। इसके अलावा चाचा चौधरी में भी निभा चुके हैं लीड एक्टर का रोल। (Image Source: Express Archive)
-
रघुवीर ने माया मेमसाहब, मासी साहब, रुदाली, आसमान से गिरा, ओ डार्लिंग ये है इंडिया जैसी कई फिल्मों के लिए गाने कंपोज करने के साथ ही गाए भी हैं। (Image Source: Express Archive)