-

7 सितंबर को राधिका आप्टे का जन्म तमिलनाडु के वैल्लोर में पुणे में मशहूर डॉक्टर चारुदत्त आप्टे के घर हुआ था। एक्ट्रेस के पिता सहयाद्री अस्पताल के चेयरमैन होने के साथ ही न्यूरोसर्जन हैं। राधिका ने अर्थशास्त्र और गणित में पुणे के फरगुस्सन कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली है। आठ सालों तक उन्होंने रोहिणी भाटे से कत्थक सीखा। इस साल एक्ट्रेस अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। (Image Source: Instagram)
-
बॉलीवुड फिल्म वाह लाइफ होतो तो ऐसी में राधिका का छोटा सा रोल था। यह रोल उन्होंने केवल फन के लिए किया था। राहुल बोस ने अनाहिता ओबेरॉय के नाटक बॉम्बे ब्लैक में राधिका की परफॉर्मेंस देखी और उनके नाम को अनिरुद्ध रॉय चौधरी की बंगाली फिल्म अंतहीन के लिए सजेस्ट किया। इस फिल्म में आप्टे के साथ शर्मिला टैगोर, अपर्णा सेन और राहुल बोस नजर आए थे। (Image Source: Instagram)
-
राधिका को पहचान दिलाने का काम किया हिंदी फिल्म शोर इन द सिटी ने। उस समय ऐसी खबरें सामने आई थीं कि एक्ट्रेस अपने को-स्टार तुषार कपूर को डेट कर रही हैं। हालांकि दोनों का रिश्ता बाद में टूट गया। (Image Source: Instagram)
-
राधिका को ब्रिटिश म्यूजिशियन बेनडेडिक्ट टायलो में अपना प्यार मिला। कुछ समय तक साथ रहने के बाद दोनों ने 2012 में शादी कर ली। (Image Source: Instagram)
-
मांझी फिल्म में राधिका नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आई थीं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान नवाज ने स्वीकार किया था उन्हें एक्ट्रेस पर सीक्रेट क्रश हो गया था। (Image Source: Instagram)
-
राधिका की अपने बदलापुर को-स्टार वरुण धवन के साथ काफी अच्छी दोस्ती है। दोनों ने साथ में केवल एक फिल्म की है। इसके बावजूद दोनों एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं। (Image Source: Instagram)