-
दक्षिण भारत की अभिनेत्री प्रियामणि 4 जून को अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। प्रियामणि का पूरा नाम प्रिया वासुदेव मणि अय्यर है। (फोटो – प्रियामणि इंस्टाग्राम)
-
प्रियामणि का जन्म बेंगलुरु के एक तमिल ब्राह्मण परिवार में 1984 में हुआ था। प्रियामणि बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन की कजन भी हैं। (फोटो – प्रियामणि इंस्टाग्राम)
-
प्रियामणि ने कन्नड़, हिन्दी, तमिल, मलयामल और तेलुगू सिनेमा में काम किया है। उनकी सबसे पहली फ़िल्म 'एवारे अतागाडू' (तेलुगू सिनेमा) थी। (फोटो – प्रियामणि इंस्टाग्राम)
-
2006 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म 'पेल्लैना कोठालो' प्रियामणि की पहली सफल फिल्म थी। (फोटो – प्रियामणि इंस्टाग्राम)
-
इस साल (2016) प्रियामणि उस वक्त विवादों में घिर गई थीं जब उन्होंने केरल के एर्नाकुलम में 28 अप्रैल को दलित छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म पर ट्वीट करते हुए कहा था कि लड़कियां भारत में सुरक्षित नहीं हैं और उन्हें (लड़कियों) को देश छोड़ देना चाहिए। (फोटो – प्रियामणि इंस्टाग्राम)
-
बॉलीवुड में भी प्रियामणि अपनी अदाकारी का जौहर दिखा चुकी हैं। अभिषेक और ऐश्वर्या की 2010 में आई फिल्म 'रावण' में प्रियामणि ने काम किया है। (फोटो – प्रियामणि इंस्टाग्राम)
-
इसके अलावा 2013 में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में प्रियामणि एक आइटम सॉन्ग में नज़र आई थीं। (फोटो – प्रियामणि इंस्टाग्राम)