-
27 अगस्त 1980 में नेहा धूपिया का जन्म कोच्ची में एक पंजाबी सिख परिवार में हुआ था। एक्ट्रेस के पिता का नाम प्रदीप सिंह धूपिया है जो भारतीय नौसेना में कमांडर रह चुके हैं वहीं उनकी मां मनपिंदर धूपिया गृहिणी हैं। दिल्ली विश्विद्यालय के जीसस एंड मैरी कॉलेज से उन्होंने इतिहास में स्नातक की डिग्री ली है। नाटक ग्रैफिटी के जरिए नेहा ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद इंडिपॉप बैंड यूफोरिया के एक म्यूजिक वीडियो में नजर आईं और फिर कई विज्ञापनों में काम किया। नेहा इस साल अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। (Image Source: Instagram)
-
2002 में नेहा टीवी शो राजधानी में नजर आई थीं और उसके बाद उन्होंने फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया और पहला स्थान प्राप्त किया। 2002 में ही मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया और टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहीं। (Image Source: Instagram)
-
2003 में नेहा ने फिल्म कयामत: सिटी अंडर थ्रेट के जरिए अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की। उन्हें जूली फिल्म ने पहचान दिलाने का काम किया। (Image Source: Instagram)
-
नेहा धूपिया ने एक जापानी फिल्म नट्टू ओदोरु निन्जा देन्सेत्सु में काम किया था। फिल्म में उन्होंने बॉलीवुड की मशहूर सेलिब्रिटी मीना का किरदार निभाया था। (Image Source: Instagram)
-
2008 में आई फिल्म दसविदानिया में एक सीन के दौरान नेहा ने एक एक्टर से 5 बार हाथ धुलवाए थे क्योंकि फिल्म के एक सीन में उन्हें उसके हाथ को लिक करना था। (Image Source: Instagram)
-
इस समय एक्ट्रेस अपने टॉक शो नो फिल्टर नेहा- सीजन 2 के जरिए बहुत से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के सीक्रेट को सामने ला रही हैं। इसके अलावा उन्हें एमटीवी रोडिज में भी देखा जाता है। (Image Source: Instagram)
