-
नसीरूद्दीन शाह आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। नसीरूद्दीन का काम इतना शानदार होता था कि उस दौर में ज़्यादातर अच्छे किरदार उनके खाते में ही चले जाते थे। यही वजह है कि एक बार एफटीआईआई की कैंटीन में उनके एक दोस्त ने नसीर को चाकू मार दिया था। राजेंद्र जसपाल नाम का ये शख़्स नसीर का दोस्त ही था लेकिन वो नसीर से काफी जलता था क्योंकि नसीर को लगभग सारे बेहतरीन किरदार मिल जाते थे लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिलता था। उस दौरान ओम पुरी नसीर को अस्पताल लेकर गए थे। इसी तरह की इनसिक्योरिटी नाना पाटेकर को भी थी। उन्होंने एक बार नसीर को लेकर कहा था – 'सारे अच्छे रोल, सारा सम्मान, सारे अवॉर्ड्स उन्हें ही मिल जाते थे। मुझे कुछ नहीं मिलता था
पिता के साथ नहीं थे मधुर संबंध – नसीर के अपने पिता के साथ संबंध खास नहीं रहे हैं। नसीर के पिता एली मोहम्मद शाह चाहते थे कि उनका बेटा पढ़ाई में अच्छा करे लेकिन नसीर के दिमाग पर एक्टिंग का भूत सवार था। इसलिए नसीर और उनके पिता के बीच खटास बनी रहती थी। वे बेहद परेशान हुए थे जब नसीर ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक थियेटर ग्रुप को जॉइन करने का फैसला किया था। गांधी के रोल के लिए भी दे चुके हैं ऑडिशन – 80 के दशक में महान हॉलीवुड निर्देशक रिचर्ड एटेनबर्ग अपना महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट गांधी बना रहे थे। इस फिल्म के लिए वे गांधी के रोल के लिए नसीर का ऑडिशन करना चाहते थे। 32 साल के नसीर अपनी किस्मत आजमाने के लिए लंदन चले गए लेकिन वहां जब उन्होंने बेन किंग्स्ले का ऑडिशन देखा तो उन्हें एहसास हो गया था कि गांधी का रोल उन्हें नहीं बल्कि बेन किंग्स्ले को मिलने वाला है। 1982 में आई इस फिल्म में एनएसडी स्टूडेंट आलोक नाथ ने एक छोटा सा रोल निभाया था और इस फिल्म ने 1982 में रिलीज होने पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे। वीड के फैन – नसीरूद्दीन शाह ने हमेशा से ही गांजे की पैरवी की है। वे उन बेहद दुर्लभ कलाकारों में से हैं जिन्होंने इस चीज का इस्तेमाल किया है लेकिन इसे लेकर किसी तरह की शर्म महसूस नहीं करते हैं। उन्होंने एक बार कहा था कि इसे पीने के बाद उनके दिमाग में क्लैरिटी महसूस होती है। ये जानते हुए भी कि गांजा समाज में एक टैबू की तरह देखा जाता है, उन्होंने इस पर खुलकर अपनी राय रखी है और वे मानते हैं कि ज़िंदगी के कई पड़ाव में वे गांजे का इस्तेमाल कर चुके हैं। पाकिस्तानी महिला के साथ रचाई शादी – 1969 में उन्होंने परवीन के साथ शादी रचाई थी। परवीन पाकिस्तान की 34 साल की मेडिकल स्टूडेंट थी और वे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ रही थी। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन के बाद नसीर और परवीन के बीच परेशानियां आने लगी। नसीर और परवीन की एक बच्ची है, जो हाल ही में एक फिल्म में नज़र आई थी। एनएसडी में वे अपनी एक्टिंग पर फोकस करने लगे और परवीन को भूलने लगे। परवीन अपनी बच्ची को लेकर लंदन चली गई और अगले 12 सालों तक शाह ने अपनी बेटी को देखा ही नहीं था। सद्दाम हुसैन का रोल भी हुआ ऑफर – 2011 में नलिन सिंह ने नसीर को इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन का रोल ऑफर किया था। इसके अलावा भी एक दौर में अफवाहें थी कि नसीर हॉलीवुड के एक प्रोजेक्ट में सद्दाम हुसैन का रोल निभा सकते हैं लेकिन अभी तक इस प्रोजेक्ट पर खास फैसला नहीं आया है। ठुकराया था हैरी पॉटर में एक महत्वपूर्ण रोल – हैरी पॉटर फैंस ज़रूर इस जानकारी से हैरान होंगे। लेजेंडरी एक्टर रिचर्ड हैरिस का निधन हो गया था। हैरी पॉटर के मेकर्स मानते थे कि डंबलडोर के किरदार के लिए नसीरूद्दीन शाह एकदम परफेक्ट होंगे लेकिन नसीर ने इस रोल के लिए ऑडिशन करने से ही मना कर दिया था।
