-
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत 28 साल की हो चुकी हैं। जब वह महज 20 साल की थीं तब उन्होंने खुद से 14 साल बड़े शाहिद से सादी रचाई थी। आज शादी को करीब 8 साल बीत चुके हैं। एक सुपरस्टार की पत्नी होते हुए भी मीरा ने खुद की अलग पहचान बनाई है। (Photo: Mira Rajput Kapoor/Instagram)
-
मीरा राजपूत सेलेब इन्फ्लुएंसर हैं। वह ब्यूटी, वेलनेस और मेक अप टिप्स शेयर करती रहती हैं। (Photo: Mira Rajput Kapoor/Instagram)
-
शाहिद से शादी के बाद मीरा राजपूत को कई बार ट्रोल किया गया है। हालांकि मीरा पर इन ट्रोल्स का कोई फर्क नहीं पड़ता है। (Photo: Mira Rajput Kapoor/Instagram)
-
मीरा शादी के सालभर के अंदर ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। तब उन्हें इतनी जल्दी मां बनने के लिए ट्रोल किया गया था। (Photo: Mira Rajput Kapoor/Instagram)
-
मीरा ने ट्रोल्स को नजरअंदाज करते हुए अपने बेटे की बहुत अच्छे तरीके से परवरिश की। (Photo: Mira Rajput Kapoor/Instagram)
-
मीरा हर मौके पर अपने पति के साथ खड़ी नजर आती हैं। (Photo: Mira Rajput Kapoor/Instagram)
-
शाहिद भी दिल खोलकर पत्नी की तारीफ करते हैं। (Photo: Mira Rajput Kapoor/Instagram)
-
शाहिद कहते हैं कि मीरा बेहद रियल और रॉयल हैं। (Photo: Mira Rajput Kapoor/Instagram)
-
मीरा खुद भी इस बात को कबूलती हैं कि बतौर पति शाहिद बहुत सपोर्टिव हैं। (Photo: Mira Rajput Kapoor/Instagram)
-
बता दें कि शाहिद औऱ मीरा ने साल 2015 में शादी रचाई थी। (Photo: Mira Rajput Kapoor/Instagram)
-
इस कपल के दो बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी। (Photo: Mira Rajput Kapoor/Instagram)
-
कई बार इस तरह की खबरें आईं कि मीरा तीसरे बच्चे को लेकर प्रेग्नेंट हैं। हालांकि ये सारी बातें अभी तक अफवाह साबित हुई हैं। (Photo: Mira Rajput Kapoor/Instagram)
