-

मॉडल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को हॉन्गकॉन्ग में सुजैन और मोहम्मद कैफ के घर हुआ था। कैटरीना के पिता कश्मीरी जबकि मां वकील हैं। एक्ट्रेस के सात भाई बहन हैं। जब वो छोटी थीं तभी उनके पैरेंट्स अलग हो गए थे। इस समय वो बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल हैं। एक्ट्रेस इस साल अपना 34वां जन्मदिन न्यूयॉर्क में मनाएंगी। (Image Source: Express Archive)
-
कैटरीना का असली नाम कैटरीना टुरकोट्टे है। उनीक डेब्यू फिल्म बूम की प्रोड्यूसर आएशा श्रॉफ ने उनका सरनेम बदलवाकर कैफ करवा दिया था। जिससे भारतीय दर्शक उनसे रिलेट कर सकें। (Image Source: Express Archive)
-
हॉन्ग कॉन्ग में जन्मीं एक्ट्रेस बचपन से कई देशों में पली-बढ़ीं। 14 साल की उम्र में वो हवाई आईं। यहीं उन्हें अपना पहला मॉडलिंग प्रोजेक्ट मिला था। इसके बाद वो लंदन शिफ्ट हो गईं और वहां तीन सालों तक रहीं। (Image Source: Express Archive)
-
कैटरीना पहली ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जिनपर बार्बी डॉल बनाई गई हैं। इससे पहले मर्लिन मुनरो, ऑड्री हेपबर्न और एलिजाबेथ टेलर जैसी एक्ट्रेस शामिल थीं। (Image Source: Express Archive)
-
सालों से भारत में रहने और काम करने के बावजूद कैटरीना आज भी एक यूके की नागरिक हैं और यहां वर्क वीजा पर रहती हैं। (Image Source: Express Archive)
-
अपनी हर फिल्म की रिलीज से पहले कैटरीना सिद्धिविनायक मंदिर, माउंट मैरी चर्च और अजमेर शरीफ की दरगाह पर जाती हैं। उन्हें अंधेरे और कीड़ों से डर लगता है। (Image Source: Express Archive)