-

19 जून 1985 को बॉलीवुड और टॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल का जन्म विनय अग्रवाल और सुमन अग्रवाल के घर पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता टेक्सटाइल बिजनेसमैन जबकि मां कनफेक्शनर हैं। काजल की बड़ी बहन निशा अग्रवाल हैं जोकि तमिल, तेलुगू और मलयालम की मशहूर एक्ट्रेस है। काजल ने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और उनकी विशेषज्ञता मार्केटिंग और विज्ञापन है। इस साल एक्ट्रेस अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। (Image Source: Instagram)
-
काजल ने बॉलीवुड फिल्म क्यों हो गया ना के जरिए फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया था। उनका रोल दीया की सहेली का था जो काफी छोटा था। इसके बाद उन्होंने तेजा की फिल्म लक्ष्मी कलयाणम के जरिए कल्याण राम के अपोजिट तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। (Image Source: Instagram)
-
काजल को चंदा मामा के जरिए पहचान मिली। इस फिल्म में अपने किरदार के लिए उन्हें क्रिटिक्स से भी काफी सराहना मिली थी। (Image Source: Instagram)
-
एसएस राजमौली की मगाधीरा में काजल ने राम चरण तेजा के अपोजिट काम किया। यह उनका टॉलीवुड का सबसे बड़ा ब्रेक था। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद उनकी पहचान ए लिस्ट एक्ट्रेस के तौर पर हो गई। (Image Source: Instagram)
-
2011 में काजल एक बार फिर बॉलीवुड फिल्म में नजर आईं। इस बार वो अजय देवगन के साथ सिंघम में दिखीं। हीरो पर आधारित फिल्म होने के बावजूद वो अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहीं। (Image Source: Instagram)
-
किसी भी एक्ट्रेस के लिए सेम इंडस्ट्री से बेस्ट फ्रेंड होना मुश्किल होता है लेकिन काजल इसका अपवाद हैं। तमन्ना भाटिया एक्ट्रेस की बेस्ट फ्रेंड हैं। (Image Source: Instagram)