-
14 अगस्त 1957 को जॉन राव उर्फ जॉनी लीवर का जन्म एक तेलुगू क्रिश्चियन परिवार में आंध्र प्रदेश में हुआ था। उनके पिता का नाम प्रकाश राव है। फिल्मों की दुनिया में आने से पहले जॉनी हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड में एक ऑपरेटर के तौर पर काम करते थे। लीवर ने सातवीं तक पढ़ाई करने के बाद स्कूल छोड़ दिया और मुबंई की सड़कों पर पेन बेचने और बॉलीवुड गानों पर डांस करना शुरू कर दिया था। इस साल एक्टर अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। (Image Source: Express Archive)
-
हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड में काम करने के दौरान जॉनी कुछ सीनियर्स की मिमिक्री किया करते थे। यानी वह उन्हें कॉपी कर उन्हीं के अंदाज में एक्टिंग कर के दिखाते थे और लोगों को हंसाते थे। एक बार जब वो मिमिक्री से जुड़ा स्टेज शो कर रहे थे। तब वहां सुनील दत्त भी मौजूद थे। उनकी नजर जॉनी पर पड़ी और दत्त को उनका टैलेंट और मिमिक्री करने का स्टाइल पसंद आया। जिसके बाद लीवर को फिल्म ‘दर्द का रिश्ता’ में काम मिला। (Image Source: Express Archive)
-
'दर्द का रिश्ता' के बाद जॉनी को फिल्म इंडस्ट्री में काफी संघर्ष करना पड़ा था। उन्हें बॉलीवुड में पहचान दिलाने का काम किया शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'बाजीगर' ने। जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। (Image Source: Express Archive)
-
जॉनी लीवर फिल्म इंडस्ट्री में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। एक्टर ने सुजाता से शादी की है और उनकी एक बेटी जैमी और एक बेटा जेसे लीवर हैं। अपने पिता की तरह जैमी ने भी स्टैंडअप कॉमेडियन को अपना प्रोफेशन बनाया है। (Image Source: Express Archive)
-
जॉनी लीवर बेशक बहुत से सेलिब्रिटीज की मिमिक्री करते हैं लेकिन इसके बावजूद उनका एक अलग स्टाइल है जो उन्हें यूनिक बनाता है। (Image Source: Express Archive)
-
साल 2007 में जॉनी अपना एक शो 'जॉनी आला रे' जी टीवी पर लेकर आए थे। इसके अलावा 'कॉमेडी सर्कस' में भी वो जज की भूमिका निभा चुके हैं। (Image Source: Express Archive)
-
8 दिसंबर 1998 को जॉनी लीवर को राष्ट्रीय गान और भारतीय संविधान का अपमान करने के लिए सात दिन की जेल हुई थी। हालांकि बाद में उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था। (Image Source: Express Archive)