-
1 नवंबर 1987 को इलियाना डिक्रूज का जन्म मुंबई के माहिम में एक रोमन केथौलिक रोनाल्डो डिक्रूज और समीरा के घर हुआ था। इलियाना के पिता पेशे से वकील हैं जबकि मां मुस्लिम हैं और हाउसवाइफ हैं। इलियाना का बचपन आधा मुंबई में और आधा गोवा में बीता है। जब वो 10 साल की थी तब परिवार मुंबई से गोवा के पारा में शिफ्ट हो गया था। उनकी मातृ भाषा कोंकणी है। एक्ट्रेस इस साल अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं। (Image Source: Instagram)
-
शुरुआत में इलियाना ने मॉडलिंग, फोटो शूट और रैंप वॉक की। उन्हें पहचान दिलाने का काम किया फेयर एंड लवली के विज्ञापन ने जिसे फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था। इसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। (Image Source: Instagram)
-
साल 2006 में इलियाना ने तेलुगू फिल्म देवदासु के जरिए अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इस फिल्म के लिए उन्हें साउथ के फिल्मफेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला था। (Image Source: Instagram)
-
बॉलीवुड में इलियाना के करियर की शुरुआत हुई अनुराग बसु की बर्फी के जरिए। जिसमें रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को लोगों ने सराहा और उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला। (Image Source: Instagram)
-
बर्फी के बाद इलियाना फटा पोस्टर निकला हिरो, मैं तेरा हिरो, हैप्पी एंडिंग, रुस्तम, मुबारकां और बादशाहों जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। (Image Source: Instagram)
-
पर्सनल लाइफ की बात करें तो इलियाना ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन को डेट कर रही हैं। अपने रिलेशनशिप को वे स्वीकार कर चुकी हैं। उन्हें कई बार अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ देखा जाता है। (Image Source: Instagram)