-

डिंपल कपाड़िया का जन्म 8 जून 1957 को गुजराती बिजनेसमैन चुन्नीभाई कपाड़िया और बैट्टी के घर हुआ था। उनकी छोटी बहन सिंपल कपड़ियां थी जिन्होंने भी कुछ फिल्मों में एक्टिंग की थी। डिंपल का परिवार मुंबई के सांताक्रूज में रहता था। उन्होंने सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल से पढ़ाई की थी। राज कपूर ने उन्हें 16 साल की उम्र में बॉबी के जरिए बॉलीवुड मे लॉन्च किया था। एक्ट्रेस आज अपना 60वां जन्मदिन मना रही हैं। (Image Source: Express Archive)
-
अपनी डेब्यू फिल्म के रिलीज होने से 6 महीने पहले ही उनकी शादी सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ साल 1973 में हुई थी। सुपरस्टार एक्ट्रेस से 15 साल बड़े थे। (Image Source: Express Archive)
-
शादी के बाद 12 सालों तक उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया। इसी बीच 1974 में ट्विंकल का जबकि 1977 में रिंकल खन्ना का जन्म हुआ। (Image Source: Youtube)
-
1982 में राजेश खन्ना का परिवार छोड़कर डिंपल अपने माता-पिता के घर वापस लौट आईं थीं लेकिन दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया था। 1984 में एक बार फिर उन्होंने एक्टिंग शुरू कर दी। (Image Source: Express Archive)
-
डिंपल को राजेश खन्ना प्यार से डिम्पी बुलाया करते थे जबकि वो खन्ना को काका कहती थीं। (Image Source: Express Archive)
-
साल 1985 में आई फिल्म सागर में एक बार फिर डिंपल ने बॉबी के अपने को-स्टार रहे ऋषि कपूर के साथ काम किया था। (Image Source: Express Archive)
-
1990 में राजेश खन्ना ने एक फिल्म जय जय शिव शंकर को प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया। जिसमें लीड रोल निभाने के लिए उन्होंने डिंपल को चुना। लेकिन दोनों की विफल शादी की तरह यह फिल्म भी कभी रिलीज नहीं हुई। (Image Source: Express Archive)
-
डिंपल को 1993 में फिल्म रुदाली के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। (Image Source: Express Archive)
-
अपनी मां के नक्शेकदम पर चलते हुए ट्विंकल और रिंकल खन्ना ने भी एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखा। ट्विकंल ने साल 2001 में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमारसे शादी कर ली थी और उनके दो बच्चे आरव और नितारा हैं। जबकि रिंकल ने साल 2003 में बिजनेसमैन समीर सरन से शादी की है। (Image Source: Express Archive)