-
बॉलीवुड के मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनके गाने जैसे ‘डीजे वाले बाबू’, ‘गेंदा फूल’, ‘कर गई चुल’, और ‘गर्मी’ हर पार्टी की जान बन जाते हैं। 19 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाने वाले बादशाह ने न केवल बॉलीवुड में बल्कि इंटरनेशनल स्तर पर भी अपनी खास पहचान बनाई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बादशाह का असली नाम क्या है और उन्होंने अपनी पढ़ाई कहां से की है? (Photo Source: @badboyshah/instagram)
-
बादशाह का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है। उनका जन्म दिल्ली में हुआ था। उनका निकनेम प्रिंस है। उनके पिता हरियाणा से और मां पंजाब से हैं। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा बाल भारती पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा, दिल्ली से पूरी की है। बादशाह अपने स्कूल के दिनों से ही सिंगिंग परफॉर्मेंस में सक्रिय रूप से भाग लेते थे। (Photo Source: @badboyshah/instagram)
-
स्कूली शिक्षा कंप्लीट करने के बाद बादशाह ने मैथ्स पसंद होने के कारण कॉलेज में इसी विषय में एडमीशन लिया था। हालांकि वो बहुत कम दिन कॉलेज गए और उन्होंने करीब एक महीने के अंदर ही कॉलेज छोड़ दिया। (Photo Source: @badboyshah/instagram)
-
लेकिन बाद में उन्होंने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC), चंडीगढ़ में सिविल इंजीनियरिंग में दाखिला ले लिया। यहां उनकी मुलाकात पंजाबी म्यूजिक से हुई जिसने उनकी जिंदगी को बदल दिया। (Photo Source: @badboyshah/instagram)
-
चंडीगढ़ में रहते हुए उन्होंने रैप लिखना शुरू किया और म्यूजिक में करियर बनाने का फैसला किया। एक इंटरव्यू में बादशाह ने खुलासा किया था कि अगर वे रैपर न बनते तो शायद आज वे एक IAS अधिकारी होते। (Photo Source: @badboyshah/instagram)
-
लेकिन म्यूजिक के प्रति उनका जुनून इतना गहरा था कि उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और म्यूजिक को अपना करियर बना लिया। (Photo Source: @badboyshah/instagram)
-
बादशाह ने म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनके गाने युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं। उनके रैप स्टाइल और लिरिक्स का जादू ऐसा है कि हर कोई उनका फैन बन जाता है। (Photo Source: @badboyshah/instagram)
(यह भी पढ़ें: कितने पढ़े लिखे हैं सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम और श्वेता तिवारी की बेटी पलक?)
