-

1 मई 1988 को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का जन्म रिटायर्ड कर्नल अजय कुमार शर्मा और आशिमा शर्मा के घर हुआ था। अनुष्का का पालन पोषण बैंगलोर में हुआ है। उन्होंने आर्मी स्कूल से अपनी पढ़ाई की है। एक्ट्रेस के भाई करणेश शर्मा मर्चेंट नेवी में काम करते हैं। अपने भाई के साथ मिलकर उन्होंने क्लीन स्लेट फिल्म्स की स्थापना की है। इस साल अपना 29वां जन्मदिन मना रही एक्ट्रेस लिंग समानता और जानवरों के अधिकारों के लिए दान देती हैं। (Image Source: Instagram)
-
बचपन में अनुष्का को टॉफी के रैपर इकट्ठा करने का बड़ा शौक था। एक्ट्रेस सभी रैपर को एक छोटे से जूतों के डिब्बे में जमा किया करती थीं। (Image Source: Instagram)
-
अनुष्का बचपन से ही एक्ट्रेस नहीं बल्कि मॉडल बनना चाहता थीं। खुशकिस्मती से इसमें उनके पैरेंट्स ने उनका साथ दिया। (Image Source: Instagram)
-
अनुष्का का पसंदीदा एक्टर कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान हैं। उनके साथ डेब्यू फिल्म के पहले शूट के दौरान वो काफी नर्वस थीं लेकिन किंग खान ने उन्हें शांत करवाते हुए कहा कि वो बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं इसलिए वो एक्ट नहीं बल्कि रीएक्ट करें। (Image Source: Instagram)
-
बैंड बाजा बारात में अनुष्का की परफॉर्मेंस को काफी सरहाना मिली थी। इस फिल्म के लिए उन्हें दादा साहेब फाल्के अकादमी अवॉर्ड्स से नवाजा गया था। अनुष्का को जब तक है जान में सपोर्टिंग किरदार निभाने के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। (Image Source: Instagram)
-
हर किसी शख्स की तरह अनुष्का का पसंदीदा रंग काला है। उनके वार्डरोब में काले रंग की बहुत सारी ड्रेसेज हैं। अनुष्का लोगों का ध्यान आकर्षित करने की भी कोशिशें करती हैं और उन्होंने इस बात को खुद स्वीकार भी किया है। (Image Source: Instagram)
-
एनएच 10 के जरिए अनुष्का ने प्रोड्यूसर के तौर पर अपनी नई पारी शुरू की थी। इसके बाद हाल ही में उनके प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म फिल्लौरी रिलीज हुई थी। जिसे कि लोगों ने काफी पसंद किया था। (Image Source: Instagram)
-
कई खबरों में यह कहा जाता है कि अनुष्का पिछले तीन सालों से भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को डेट कर रही हैं। कई मौकों पर दोनों एक दूसरे के प्रति अपने प्यार को जाहिर भी करते हैं लेकिन इसे पब्लिक में कभी स्वीकार नहीं करते। (Image Source: Instagram)