-
Happy Birthday Amitabh Bachchan: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कितने बड़े कलाकार हैं ये बताने की जरूरत नहीं हैं। 5 दशकों से ज्यादा समय से एक्टिंग में एक्टिव अमिताभ ने अनगिनत कलाकारों के साथ काम किया। अमिताभ के साथ फिल्म करना कई एक्टर्स अपनी खुशकिस्मती समझते थे और समझते हैं। कई एक्टर्स ने ना सिर्फ अमिताभ के साथ स्क्रीन शेयर किया बल्कि पर्दे पर उनके बचपन का किरदार निभा काफी पॉपुलर भी हुए। आइए डालते हैं नजर उन एक्टर्स पर जिन्होंने अमिताभ के बचपन का रोल प्ले कर खूब शोहरत बटोरी (Photo: Indian Express):
-
Master Bittu: मास्टर बिट्टू उर्फ विशाल देसाई नाम के इस एक्टर ने फिल्म याराना में अमिताभ के बचपन का रोल प्ले किया था। विशाल चुपके चुपके, अमर अकबर एंथनी और दो और दो पांच में भी पर्दे पर अमिताभ बन चुके हैं। विशाल जब बड़े हुए तो उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी और डायरेक्शन के क्षेत्र में आ गए। विशाल ने अमिताभ की बाबुल, भूतनाथ और बागबान में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है।
-
Manjunath Naikar: मंजूनाथ नायकर ने अमिताभ की बहुचर्चित फिल्म अग्निपथ में उनके बचपन का रोल प्ले किया था। उसके बाद वह पॉपुलर टीवी शो मालगुड़ी डेज में भी दिखे। मंजू ने अब एक्टिंग को अलविदा कह दिया है। अब वह पीआर प्रोफेशनल बन चुके हैं।
-
Master Ravi: रवि नाम के इस बच्चे ने देश प्रेमी, शक्ति और कुली में अमिताभ के बचपन का रोल प्ले किया। इसके अलावा वह लगभग 300 फिल्मों में नजर आए। रवि आज एक सफल बिजनेसमैन हैं।
-
Fahim Azani: फिल्म नास्तिक में छोटे अमिताभ का किरदार निभाया था फहीम अजानी ने। फहीम बड़े होकर भी एक्टिंग में ही सक्रिय रहे। वह कई फिल्मों में नजर आए हैं। फिल्म चितचोर के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है।
-
Titu Khatri: फिल्म परवरिश में अमिताभ के बचपन का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम टीटू खत्री है। टीटू अब डायरेक्टर बन चुके हैं और कई टीवी शोज का निर्देशन कर चुके हैं।
-
Master Mayur: मास्टर मयूर ने अमिताभ बच्च की दो ब्लॉकबस्टर फिल्म लावारिस और मुकद्दर का सिकंदर में उनके बचपन का किरदार निभाया था। हालांकि बाद में वह फिल्मों से आउट हो गए। पढ़ लिखर वह वेल्स शिफ्ट हो गए। वेल्स में मयूर अपना रेस्त्रां चला रहे हैं।
-
Alankar Joshi: दीवार में छोटे अमिताभ का किरदार निभाया था अलंकार जोशी ने। अलंकार ने करीब 10 सालों तक फिल्में करने के बाद इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। अब वह आईटी के फील्ड में काम किया था। (All Photos: Social media)