बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना 76वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन का जन्म संगम नगरी इलाहाबाद में 11 अक्टूबर 1942 में हरिवंश राय बच्चन के घर हुआ था। बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्हे शायद ही कोई पसंद न करता हो। वह सबके चहेते और सबके फेवरेट हैं। यूं तो बॉलीवुड में न जाने कितने स्टार्स आते हैं। कोई अपने परिवारिक विरासत के तौर पर तो कोई किसी के सोर्स पर आते हैं। कुछ स्टार्स आकर इंडस्ट्री में नाम कमाते हैं और कुछ गुमनामी के अंधेरे में न जाने कहां गुम जाते हैं। ऐसे में अमिताभ बॉलीवुड के एक एक सदाबहार अभिनेता हैं, जिन्हें लोग हर समय और हर भूमिका में पसंद करते हैं। वह एक ऐसे स्टार हैं जो करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणादायक हैं। कोई उनके पहनावे से तो कोई उनकी बुलंद आवाज से कोई व्यक्तित्व से तो उनके द्वारा बयां किए विचारों से प्रभावित है। उनके डायलॉग्स और कार्य करने की क्षमता भी कमाल की है। पर्दे पर अमिताभ 40 साल पूरे कर चुके हैं और इन सालों में उनके नाम सबसे ज्यादा ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड दर्ज है। अमिताभ एक ऐसी शख्सियत हैं जिनका दुनिया जितना उनका सम्मान करती है उतना ही सम्मान उनके दिल में दूसरों के लिए है। लेखक यशवंत व्यास की किताब Amitabh Ka 'A' में साफ तौर पर लिखा है कि कोई ऐसे ही नहीं अमिताभ बन जाता है, इसके लिए बेहद परिश्रम करना पड़ता है। खुद को तपाना पड़ता है और डूब जाना पड़ता है। अभिनय की क्षमता पैदा करनी होती है और अपने काम की पूजा करनी पड़ती है। तब जाकर कोई सदी का महानायक बन पाता है। यूं तो अमिताभ के बारे में उनके चाहने वाले बहुत कुछ जानते हैं लेकिन यहां हम उनके जीवन से जुड़ीं कुछ ऐसी अनसुनी बातें बता रहे हैं जिनसे आप अंजान हैं। (All Pics- Amitabh Bachchan Instagram) -
जिस दौरान अमिताभ का जन्म हुआ था तब उन्हें अस्पताल में देखने महान कवि सुमित्रा नंदन पंत आए थे। कवि ने मां के पास शांत लेटे हुए उनके बेटे को देखते ही कह दिया था ऐसा लग रहा हा जैसे 'ध्यानस्थ' अमिताभ। तभी हरिवंश राय बच्चन की पत्नी तेजी ने बेटे का नाम अमिताभ रख दिया था। अमिताभ का अर्थ है अनंत प्रतिभा वाला। ( Unlimited brilliance)जैसा कि उनके नाम अर्थ है और वह वास्तव में कई प्रतिभाओं के धनी हैं। पहले अमिताभ का नाम इंकलाब रखा गया था लेकिन सुमित्रा नंदन पंत के कहने भर से मात्र तेजी ने बेटे का नाम बदल दिया था।
-
अमिताभ एक्टिंग में आने से पहले कोलकाता में एक रेडियो स्टेशन पर अनाउंसर के तौर पर काम किया करते थे। इसके बाद उन्होंने एक शिपिंग कंपनी में भी काम किया, जहां पर उन्हें 800 रुपए मासिक वेतन मिलता था। कोलकाता के बाद अमिताभ मुंबई आए। जहां पर उन्हें इंदिरा गांधी की सिपारिश से ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म सात हिंदुस्तानी में काम करने का मौका मिला और इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। बता दें अमिताभ की मां इंदिरा गांधी की अच्छी दोस्त थीं।
-
अमिताभ बच्चन कभी एक्टिंग में नहीं आना चाहते थे। उन्होंने इंजीनियर और एयरफोर्स में जाने का सपना देखा था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
-
उन्होंने अपनी पहली जॉब शराब बनाने वाली कंपनी शॉ वॉलेस में की थी। हालांकि वह कभी शराब नहीं पीते जबकि वह एक शराबी की भूमिका बखूबी कर सकते हैं।
-
अमिताभ बच्चन ने मुबंई में अपने संघर्ष के दिनों में कई रातें मरीन ड्राइव पर रखी बेंच पर गुजारी हैं।
-
अमिताभ बच्चन अपने दोनों हाथों से बेहतरीन तरीके से लिख सकते हैं।
-
अमिताभ ने 2002 में एक किताब लिखी थी जिसका नाम था 'सोल करी फॉर यू एंड मी' है।
-
अमिताभ बच्चन की खुदा गवाह एक ऐसी फिल्म थी, जिसकी शूटिंग भारत सहित अफनागिस्तान, नेपाल और भूटान में हुई थी। इस दौरान अफगानी राष्ट्रपति ने अपनी आधी एयरफोर्स सेना को बिग बी की सुरक्षा में लगा दिया था। यह अफगानिस्तान के इतिहास की पहली ऐसी फिल्म थी, जिसे वहां सबसे ज्यादा देखा गया था।
-
अमिताभ बच्चन को अपने बर्थडे के दिन केक काटना बिल्कुल पसंद नहीं है। वह केक काटने को वेबुनियाद और निरर्थक मानते हैं।
-
अमिताभ को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए प्रयोग किया जाने वाले बॉलीवु शब्द पसंद नहीं है क्योंकि यह नाम हॉलीवुड पर आधारित है।
-
अमिताभ बच्चन खुद को बेहद शर्मीला/ इंट्रोवर्ट मानते हैं।
-
बहुत कम लोग जानते हैं कि अमिताभ ने एक हॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है। उन्होंने 2013 में लियोनार्डो डी कैप्रियो अभिनीत 'द ग्रेट गैट्सबी' से अपना हॉलीवुड डेब्यू किया था।
अमिताभ बच्चन पद्म श्री, पद्मभूषण, जैसे तमाम राष्ट्रीय स्तर के अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं। इसके अलावा उन्हें फ्रांस द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर' भी मिल चुका है। -
अमिताभ को फ्रांस के निर्देशक फ्रांसिस ट्रफॉट ने उन्हें 'वन मैन इंडस्ट्री' करार दिया था।
-
अमिताभ का कहना है कि उन्होंने स्टायलिश अंदाज में रहना अपनी मां से सीखा है। बिग बी की मां तेजी बेहद स्टायलिश थीं। जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं।
-
अमिताभ 1995 मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के जज की भमिका निभा चुके हैं।
अमिताभ बच्चन महिलाओं की बेहद इज्जत करते हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बेटी और पोती के बारे में भी काफी कुछ लिखते रहते हैं। -
अमिताभ बच्चन को कुली की शूटिंग के दौरान गंभीर चोटें आई थीं। तब उन्हें कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अमिताभ ने अपने पिता हरिवंश के साथ एक फोटो शेयर लिखा था कि उन्होंने अपने पिता की आंखों में कभी आंसू नहीं देखे थे। लेकिन जब वह कुली के सेट से घायल होकर लौटे तो उनके पिता लिपटकर रोने लगे। ये मोमंट मीडिया ने अपने कैमरे में कैप्चर किया था। इस दौरान इंदिरा गांधी भी उन्हें देखने आई थीं।
-
खून पसीना के दौरान शेर से फाइट करते हुए अमिताभ का सीन।
-
अमिताभ ने कुछ दिन पहले यह तस्वीर पोस्ट कर लिखा, ऐसे थे और अब ऐसे हो गए।
-
अमिताभ हर रविवार को अपने घर की ऊंचाई से लोगों का अभिवादन करते हैं।
-
मां तेजी अपने बेटे अमिताभ को प्यार जतातीं।
-
अमिताभ अपनी बेटी, पोती और नातिन के बेहद करीब हैं।