-

टीवी पर और फिल्मों में संस्कारी बापूजी वाली इमेज बनाने वाले आलोक नाथ का जन्म 10 जुलाई 1956 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता पेशे से डॉक्टर जबकि मां घरेलू महिला थीं। उन्होंने 1982 में आई फिल्म गांधी के जरिए अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके लिए उन्हें एकेडमी अवॉर्ड फॉर बेस्ट पिक्चर से सम्मानित किया गया था। उनकी इमेज एक ऐसे पिता कि है जिससे सभी प्यार करते हैं। (Image Source: Express Archive)
-
आलोक नाथ के पिता चाहते थे कि वो भी उनकी तरह डॉक्टर बनें लेकिन कॉलेज के दिनों में ही उनकी रुचि एक्टिंग की तरफ बढ़ी और उन्होंने रुचिका थिएटर ग्रुप ज्वाइन कर लिया। इसके बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई करके एक्टिंग के गुर सीखे। (Image Source: Express Archive)
-
अपनी पहली फिल्म गांधी के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया था। इसमें उन्होंने तैयब मोहम्मद का किरदार निभाया था। जिसके लिए उन्हें 20 हजार रुपए मिले थे। इस फिल्म के बाद वो अपनी किस्मत आजमाने मुंबई आ गए। (Image Source: Express Archive)
-
मायानगरी में आलोक नाथ को पांच साल संघर्ष करना पड़ा। इस दौरान उन्हें जो भी छोटे-मोटे रोल ऑफर किए जाते वो उन्हें स्वीकार कर लिया करते थे। इसके बाद 1988 में आई आमिर खान और जूही चावला की फिल्म कयामत से कयामत तक ने उनको पहचान दिलाई थी। (Image Source: Express Archive)
-
टीवी पर भारतीय संस्कारों के प्रति जागरुकता फैलाने वाले और कन्यादान करने वाले एक्टर ने रोमांटिक फिल्में भी की हैं। एक फिल्म में वो टीना मुनीम के साथ रोमांस कर चुके हैं। कामाग्नि में एक्टर कई बोल्ड सीन दे चुके हैं। (Image Source: Express Archive)
-
रेडिफ डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में आलोक नाथ ने बताया था कि मैंने अपने से बड़े एक्टर जैसे जैकी श्रॉफ और ऋषि कपूर के पिता की भूमिका निभाई है। मैंने किसी फिल्म को ना नहीं कहा है बजाए एक के जिसमें मद्रास का एक प्रोड्यूसर चाहता था कि मैं जीतेंद्र के पिता की भूमिका निभाऊं। (Image Source: Express Archive)