-
आलिया भट्ट मंगलवार को अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं। साल 2012 में आलिया ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलिवुड में कदम रखा था। बॉलिवुड की नई एक्ट्रर्स में आलिया सबसे तेजी से उभरती हुई सितारा हैं। आलिया की अगली फिल्म 'कपूर एंड संस' 18 मार्च को रीलीज हो रही है। आलिया ने अपने जन्मदिन और परिवार से जुड़ी कुछ पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर की।Source: Photo by Instagram)
-
आलिया ने अपने परिवार के साथ कुछ पिक्चर्स शेयर की। पिता महेश भट्ट, मां सोनी राजदान, बहन पूजा भट्ट औऱ शाहीन भट्ट पिक्चर में नजर आ रहे हैं। महेश भट्ट के साथ अनुपम खेर भी नजर आ रहे हैं।(Source: Photo by Instagram)
-
आलिया अपने पिता को अपना सबसे अच्छा देस्त बताती हैं। आलिया जब भी किसी बुरी स्थिति में फंस जाती हैं तो वो सबसे पहले अपने पिता से राय मांगती हैं। (Source: Photo by Instagram)
-
आलिया कहती हैं, " जब मैं परेशान होती हूं, तो मैं सबसे पहले अपने पिता से बात करती हूं। लोग अपने परिवार की ज्यादा परवाह नहीं करते, जो की बेहद गलत है" (Source: Photo by Instagram) –
आलिया के बचपन की इस पिक्चर में छोटी आलिया को देख कर कहा जा सकता है कि यह बॉलिवुड के लिए ही बनी हैं। (Source: Photo by Instagram) आलिया अपनी मां सोनी राजदान के साथ। सोनी राजदान ब्रिटेन में पैदा हुईं भारतीय अदाकारा हैं।। (Source: Photo by Instagram) – -
आलिया का अपनी मां से बेहद करीबी रिश्ता है। बचपन की पिक्चर में बेबी आलिया अपनी मां के साथ। पिक्चर में आलिया बेहद क्यूट नजर आ रही हैं। (Source: Photo by Instagram)
-
आलिया जल्द ही शाहरुख खान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आयेंगी। फिल्म का निर्माण गौरी शिंदे कर रही हैं। आलिया ने कहा कि शाहरुख उनके अब तक के सबसे बेहतरीन को-स्टार हैं। (Source: Photo by Instagram)