-
आज बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका असली नाम विशाल वीरु देवगन है। 2 अप्रैल 1969 को उनका जन्म वीरु देवगन और वीना देवगन के घर हुआ था। उनके पिता बॉलावुड के मशहूर स्टंट कोरियोग्राफर और डायरेक्टर थे जबकि मां फिल्म प्रोड्यूसर। उनके भाई अनिल देवगन फिल्म निर्माता और स्क्रिन राइटर हैं। (Image Source: Instagram)
-
1985 में आई फिल्म प्यारी बहना के जरिए अजय ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के बचपन का किरदार निभाया था जिसका नाम कालीचरण काली था। (Image Source: Instagram)
-
1991 में अजय ने फिल्म फूल और कांटे के साथ बाॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू मेल का अवॉर्ड मिला था। (Image Source: Instagram)
-
अजय को दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार अपनी फिल्म जख्म और द लीजेंड ऑफ भगत सिंह के लिए मिल चुका है। (Image Source: Instagram)
-
अजय की अपनी पत्नी काजोल से मुलाकात फिल्म हलचल के सेट पर हुई थी। लेकिन दोनों गुंडा राज के सेट पर एक- दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। 1999 में दोनों ने महाराष्ट्रियन तरीके से शादी कर ली थी। इस कपल के दो बच्चे बेटी न्यासा और बेटी युग हैं। (Image Source: Instagram)
-
शूटिंग लोकेशन, प्रमोशन और पर्सनल ट्रिप पर जाने के लिए प्राइवेट जेट रखने वाले अजय देवगन पहले बॉलीवुड पर्सनैलिटी हैं। (Image Source: Instagram)
-
2016 में अजय को भारत सरकार ने देश के चौथे नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया था। (Image Source: Instagram)