-
Aamir Khan Birthday: बॉलीवुड में मि. परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान आज 50 साल के हो गए हैं। हिन्दी सिनेमा में उन्हें बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है। इसी वजह से उन्हें इस खिताब (मि. परफेक्शनिस्ट) से नवाजा गया है।
-
Aamir Khan Birthday: फिलहाल आमिर खान अपनी आनेवाली फिल्म दंगल में व्यस्त हैं। यह फिल्म पहलवान महावीर फोगट और उऩकी बेटियों (गीता, बबीता और संगीता) के जीवन पर केंद्रित है। इस फिल्म के लिए आमिर खान हरियाणवी बोली भी सीख रहे हैं।
-
Aamir Khan Birthday: साल 2014 के अंत में सिनेमाई पर्दे पर आई आमिर खान, राजकुमार हिरानी और विदु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'पीके' ने बॉक्सऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। हालांकि फिल्म को कुछ कट्टरपंथी संस्थाओं का विरोध भी झेलना पड़ा। फिर भी दर्शकों और फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म को काफी सराहा।
-
Aamir Khan Birthday: आमिर खान का रिश्ता शुरू से ही फिल्मी दुनिया से रहा। उनके पिता ताहिर हुसैन फिल्म निर्माता थे। उनके दिवंगत चाचा नासिर हुसैन फिल्म निर्माता और निर्देशक थे।
-
Aamir Khan Birthday: आमिर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जेबी पीटिट स्कूल से हासिल की। उसके बाद सेंट एन्ने हाई स्कूल से उन्होंने आठवीं तक की शिक्षा ग्रहण की। जबकि नवीं और दसवीं की पढ़ाई आमिर खान ने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से की। बारहवीं की परीक्षा उन्होंने नर्सी मोंजी कॉलेज से हासिल की।
-
आमिर खान ने 18 अप्रैल 1986 को रीना दत्त से शादी की। इससे उन्हें एक बेटा (जुनैद) और एक बेटी (इरा) है। हालांकि 15 वर्षों के बाद आमिर और रीना एक-दूसरे से अलग हो गए।
-
2005 में आमिर खान ने किरण राव से शादी कर ली। राव उस वक्त आमिर की प्रोडक्शन हाउस के सहयोग से बन रही फिल्म 'लगान' की सहायक निर्देशक थीं।
-
सिनेमाई पर्दे पर आमिर खान ने पहली दस्तक 1973 में दी। महज 8 साल की उम्र में उन्होंने नासिर हुसैन द्वारा निर्देशित फिल्म 'यादों की बारात' में बाल किरदार निभाया।
