-
हंसिका मोटवानी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में जगह बना ली है। उनका नाम साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं। आज भले हीं एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं। मगर करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है। (Source: @ihansika/instagram)
-
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि एक वक्त ऐसा भी था, जब डिजाइनर्स उन्हें अपे कपड़े देने से मना कर देते थे। (Source: @ihansika/instagram)
-
हंसिका ने बताया कि कुछ साल पहले तक बड़े-बड़े डिजाइनर्स उन्हें अपने कपड़े देने से मना कर देते थे, क्योंकि उन्होंने ज्यादातर साउथ फिल्मों में काम किया है। साउथ फिल्मों में काम करने के कारण डिजाइनर्स कपड़े पहनने के लिए नहीं देते थे। (Source: @ihansika/instagram)
-
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि पिछले कई सालों में बड़े बदलाव आए हैं। उन्होंने कहा कि कल तक जो डिजाइनर्स मुझे कपड़े देने से मना करते थे वहीं अब खुद मेरे पास कपड़े लेकर आते हैं और उन्हें ट्राई करने के लिए कहते हैं। (Source: @ihansika/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा, “वो डिजाइनर्स अब खुद आगे आकर कहते हैं कि अरे तुम्हारा इवेंट है या ट्रेलर लॉन्च है तो तुम हमारी ड्रेस क्यों नेहीं पहनती।” (Source: @ihansika/instagram)
-
हंसिका ने कहा अब जब डिजाइनर्स उन्हें अपने कपड़े देने के लिए आते हैं तो वह उन्हें मना नहीं करती हैं। उन्होंने कहा, “मैं उन्हें प्यार से हां कह देती हूं, क्योंकि उनमें और मुझमें एक डिफ्रेंस है, राइट?” (Source: @ihansika/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा, “आज मैं जिस मुकाम पर हूं, हर कोई मुझे अप्रोच करता है। आज मैं अपनी पसंद के स्टाइलिस्ट या डिजाइनर के कपड़े पहनती हैूं।” (Source: @ihansika/instagram)
-
आपको बता दें, हंसिका मोटवानी ‘सिंघम 2’ (तमिल), ‘बोगन’, ‘आंबाला’, ‘अरनमनै’ जैसी साउथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। साउथ फिल्मों के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। (Source: @ihansika/instagram)
-
उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ‘शका लाका बूम बूम’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘देश में निकला होगा चांद’ और ‘हम दो हैं ना’ जैसे टीवी शोज में काम किया है। बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो हंसिका ‘आबरा का डाबरा’, ‘कोई मिल गया’ और ‘हम कौन है’, ‘आप का सुरुर’ और ‘मनी है तो हनी है’ में दिखाई दी थीं। (Source: @ihansika/instagram)
(यह भी पढ़ें: मसाबा गुप्ता के एक्स हस्बैंड ने रचाई दूसरी शादी, 9 साल छोटी योग गुरु को बनाया अपना पार्टनर)
