-
हंसिका मोटवानी का नाम उन एक्ट्रेसेस में लिया जाता है, जिन्होंने बाल कलाकार के तौर पर तो खूब नाम कमाया लेकिन बॉलीवुड में हीरोइन के रूप में अपनी पहचान नहीं बना पाईं। हंसिका ने जब अपना पहला टीवी शो 'शाकालाका बूम-बूम' किया, उस समय उनकी उम्र महज 10 साल थी। हंसिका अपने पहले ही टीवी शो से सबकी चहेती बन गईं और इसके बाद वह लगातार कई टीवी शोज करती रहीं। देश में निकला होगा चांद, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, सोन परी, करिश्मा का करिश्मा और हम दो हैं न… ये ऐसे टीवी शोज हैं, जिनके लिए हंसिका को याद किया जाता है। जानना दिलचस्प है कि टीवी शोज में बाल कलाकार के रूप में सबका प्यार बटोरनी वाली हंसिका ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी बाल कलाकारर के रूप में काम किया। इसके बाद साल 2007 में आई फिल्म 'आप का सुरूर' में हिमेश रेशमिया की हीरोइन बनकर आईं। आइए जानते हैं हंसिका मोटवानी के बारे में कुछ और दिलचस्प बातें।
-
क्या आप जानते हैं कि फिल्म 'आप का सरूर' में बतौर हीरोइन नजर आने वाली हंसिका तब केवल 16 साल की थीं।
-
उस समय बॉलीवुड फैंस पर हिमेश रेशमिया का सुरूर होने के बावजूद 'आप का सुरूर' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।
-
इसके बाद हंसिका साल 2008 में आई फिल्म 'मनी है तो हनी है' में दिखाई दीं, लेकिन यह फिल्म भी नहीं चली।
-
बॉलीवुड में सफलता नहीं मिलने पर हंसिका मोटवानी ने टॉलीवुड यानि साउथ इंडियन फिल्मों की ओर अपना रूख किया।
-
आज हंसिका मोटवानी साउथ इंडियन फिल्मों की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं।
-
हंसिका मोटवानी का जन्म 9 अगस्त 1991 को मुंबई में हुआ था।
-
हंसिका के पापा का नाम प्रदीप मोटवानी है, जो कि एक बिजनेसमैन हैं।
-
साल 2003 में आई फिल्म 'हवा' में हंसिका ने तब्बू की बेटी का किरदार निभाया था।
-
वहीं, साल 2003 की ही फिल्म 'कोई मिल गया' में हंसिका ऋतिक रोशन की दोस्त की भूमिका में थीं।
-
इसके अलावा वह फिल्म 'आबरा का डाबरा' और 'हम कौन हैं' में भी बाल कलाकार के रूप में दिखाई दीं।