-
हिंदी फिल्मों और टीवी शोज में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। (Source: @ihansika/instagram)
-
ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘कोई मिल गया’ में नजर आने वाली छोटी बच्ची हंसिका मोटवानी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं। (Source: @ihansika/instagram)
-
32 साल की हंसिका को हिंदी फिल्मों में भले ही ज्यादा काम नहीं मिला, लेकिन वह साउथ की महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने महज 16 साल की उम्र में तेलुगू फिल्म ‘देसमुदुरु’ में बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया था। (Source: @ihansika/instagram)
-
बात करें उनके नेटवर्थ की तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हंसिका 49 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। वह एक फिल्म के लिए लगभग 1 से 2 करोड़ रुपए फीस लेती हैं। (Source: @ihansika/instagram)
-
हंसिका की कमाई का जरिया फिल्में और ब्रांड प्रमोशन है। इसके अलावा वह अपने पति सोहेल कथूरिया के साथ एक कंपनी में पार्टनर भी हैं। हंसिका मोटवानी के पास मुंबई में एक आलीशान घर है। (Source: @ihansika/instagram)
-
हंसिका लग्जरी कारों का भी शौक रखती हैं। उनके कार कलेक्शन में 10 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस फैंटम, 52 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और 2.17 करोड़ की मर्सिडीज बेंज एस क्लास जैसी कारें शामिल हैं। (Source: @ihansika/instagram)
-
बात करें हंसिका के करियर की तो वह टीवी सीरियल ‘शाका लाका बूम बूम’, ‘सोन परी’, ‘करिश्मा का करिश्मा में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आईं। हिमेश रेशमिया के साथ उन्होंने ‘आप का सुरूर’ से बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया था। हालांकि बॉलीवुड में उनका करियर ज्यादा नहीं चल पाया। (Source: @ihansika/instagram)
-
इसके बाद हंसिका ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाई। तमिल, तेलुगू फिल्मों में हंसिका कुछ ही सालों में एक बड़ा और पॉपुलर चेहरा बन गईं। वह अब तक मापिल्लई, मान कराटे, बिरयानी, ओह माई फ्रेंड, अरनमनई, सिंघम 2 और पावर जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वहीं अब जल्द ही एक्ट्रेस साउथ फिल्म ‘पार्टनर’, ‘मैन’, ‘गार्जियन’ और ‘गांधारी जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। (Source: @ihansika/instagram)
(यह भी पढ़ें: लहंगे में बेहद ग्लैमरस नजर आती हैं वाणी कपूर, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे दीवाने)
