-
हॉलीवुड की तमाम ऑस्कर विनिंग फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस हैल बेरी (Halle Berry) चर्चा में हैं। दरअसल वह पिछले काफी लंबे समय से सिक्स पैक एब्स बनाना चाहती थीं और आखिरकार उन्होंने अपने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। 53 साल की हैल बेरी के सिक्स पैक एब्स सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन चुके हैं। उनके फैंस सुपर्ब जैसे कमेंट्स कर रहे हैं। हैल बेरी ने सोशल मीडिया में अपने एब्स दिखते हुए तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर वायरल हो चली है। इस फोटो पर 5 लाख से ज्यादा लाइक्स और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं।
-
वायरल हो रही इस फोटो के कैप्शन में हैल बेरी ने लिखा- किसी लक्ष्य को तय करने और उसे हासिल करने से बेहतर कोई और अहसास नहीं है। 'ब्रुस्ड' के लिए मेरे कई लक्ष्यों में से एक था एब्स बनाना और आज अन्तत: मैंने इसे हासिल कर लिया है। इस सफलता का अहसास बिल्कुल अविश्वसनीय सा है।
-
ब्रुस्ड हैल बेरी की आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म है।
-
हैल इस फिल्म को साइन करने के साथ ही अपनी फिटनेस पर खास ध्यान देने लगी थीं।
हैल फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव हैं। -
वह आए दिन सोशल मीडिया में अपने वर्कआउट की तस्वीरें शेयर कर रही थीं।
-
हैल हॉलीवुड की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेसेज में शुमार हैं। सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही हैल बेरी के करीब 60 लाख फ़लोअर्स हैं।