-
साउथ की फेमस एक्ट्रेस रम्या पांडियन इन दिनों चर्चा में हैं। चर्चा का करण बनी हैं उनकी कुछ फेक सेमी न्यूड तस्वीरें। वायरल हो रही फेक फोटोज पर रम्या ने केस दर्ज कराने की चेतावनी देते हुए उन्हें तुरंत सोशल साइट्स से हटाने की अपील की है। ये फेक फोटोज फेसबुक से लेकर ट्विटर और इंस्टाग्राम तक पर वायरल हो रही हैं।(All Photos: Ramya Pandian Instagram)
-
हाल ही में रम्या ने अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। इंस्टा पर ये फोटोज आने के कुछ घंटों बाद ही सेमी न्यूड फेक तस्वीरें वायरल होने लगी।
-
इन फर्जी तस्वीरों में रम्या की उन्हीं फोटोज का इस्तेमाल किया गया है जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की थी।
-
कुछ आसामाजित तत्वों ने उनकी फोटोज के साथ छेड़छाड़ कर उनकी सेमी न्यूड तस्वीरें बना वायरल कर दी हैं।
-
वायरल हो रही इन तस्वीरों पर रम्या का कहना है कि किसी ने उनकी फेक आईडी बनाई और उससे उनकी गंदी और आपत्तिजनक फोटोज पोस्ट की है।
-
रम्या ने अपने फैंस से अपील की है कि अगर उन्हें सोशल मीडिया में कहीं भी उनके नाम का कोई फेक अकांउट देखें तो तुरंत उनसे संपर्क करें।
-
रम्या साउथ की कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
-
डम्मी तप्पसू और जोकर रम्या की कुछ मशहूर फिल्मों में से हैं।