-
शेक्सपीयर के नाटक पर आधारित विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘‘हैदर’’ को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) की तकनीकी पुरस्कार श्रेणी में छह सम्मान मिलने की घोषणा की गयी है। इनमें कॉस्ट्यूम डिजायनिंग के लिए डॉली अहलूवालिया को सम्मान शामिल है।
-
फिल्म के लिए भारद्वाज को सर्वश्रेष्ठ पार्श्व संगीत का पुरस्कार मिला। इसके अलावा फिल्म को साउंड मिक्सिंग (देबजीत चंगमाय), साउंड डिजायन (शाजिथ कोयेरी), प्रोडक्शन डिजायन (सुब्रता चक्रवर्ती और अमित रे) और मेकअप (प्रीतिशील सिंह और क्लोवर वूटन) के लिए सम्मानित किया गया है। हैदर में शाहिद कपूर प्रमुख भूमिका में हैं।
-
‘क्वीन’ एक ऐसी मध्यवर्गीय लड़की की खुद को तलाशने की कहानी है, जिसे उसके मंगेतर ने छोड़ दिया है। शाहिद-श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘हैदर’ शेख्सपीयर के ‘हैमलेट’ पर आधारित है । दोनों ही फिल्मों को तीन-तीन पुरस्कार मिले। शाहिद ने यह पुरस्कार विशाल को समर्पित किया जिन्होंने उन्हें इस फिल्म का काम करने का मौका दिया। शाहिद ने इस फिल्म को एक ‘डरा देने वाली’ फिल्म बताया।
-
‘‘किक’’ को सर्वश्रेष्ठ कोरियाग्राफी (अहमद खान) और बेहतरीन स्पेशल इफेक्ट्स (आर रावल) के लिए पुरस्कृत किया गया है।
-
‘‘एक विलेन’’ को सॉन्ग रिकॉर्डिंग (एरिक पिल्लै) के लिए पुरस्कृत किया गया।
-
हिरानी को आमिर खान की प्रमुख भूमिका वाली और बेहद सराही गई फिल्म ‘पीके’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला। ‘पीके’ ने यह पुरस्कार हासिल करने के लिए बहल की क्वीन, विशाल की हैदर, अभिषेक वर्मन की ‘टू स्टेट्स’ और इम्तियाज अली की ‘हाइवे’ को पीछे छोड़ दिया।
