-
पिछले कई दिनों से राधे मां खबरों की सुर्खियों में अपनी जगह बनाए हुए हैं और धर्मगुरू राम रहीम भी चर्चा का विषय बन गए हैं।
-
अब खबर बाबा राम रहीम के शामिल होने की आ रही है। बताया जा रहा है कि बाबा ने हाल ही शो बनाने वालों ने संपर्क किया था। हालांकि, राम रहीम ने बिग बॉस में शामिल होने के लिए कुछ शर्तें भी रख दी हैं। तो दूसरी ओर राधे मां ने फेसबुक पर बिग बॉस में भाग लेने की अफवाहों का खंडन किया है। जबकि पहले खबरें आ रहीं थी कि शो वालों से राधे मां से कॉनटेक्ट भी किया लेकिन हो सकता है कि उन्होंने मना कर दिया हो।
-
डेरा सच्चा सौदा चीफ गुरमीत राम रहीम सिंह की दूसरी फिल्म एमएसजी द मैंसेजर का सीक्वेल ‘एमएसजी-द मैसेंजर-2’ 18 सितंबर को रिलीज हो हो रही है। एमएसजी-2 के म्यूजिक लॉन्च फंक्शन के दौरान जब उनसे बिग बॉस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘'हां, शो के लिए मुझे अप्रोच किया गया। लेकिन इसी बीच बाबा ने शो वालों से कुछ अपनी शर्ते रख दीं हैं।
-
बाबा राम रहीम ने शो वालों से कहा कि अगर वे उन्हें हर दिन हाउस से बाहर अपने फोलोअर्स से मिलने के लिए 2-3 घंटे जाने की इजाजत देंगे तो वे इस बारे में सोचेंगे। लेकिन बाबा का रियलिटी शो में आना अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है।'’ बताते दें कि बिग बॉस में सभी कंटेस्टेंट्स को तीन महीने एक घर में रहना होता है। सभी कंटेस्टेंट्स पर हर पल कैमरे की निगाह रहती है। ऐसे में बाबा की शर्त पर शो वालों की क्या प्रतिक्रिया सामने आती है इसका अभी इंतजार करना होगा।
-
दूसरी ओर राधे मां के फेसबुक पेज पर उनके वकील की तरफ से एक पब्लिक नोटिस पोस्ट किया गया है। इसमें साफ किया गया है कि राधे मां बिग बॉस में भाग नहीं ले रही हैं। गौरतलब है कि राधे मां का चेहरा इन दिनों एक विवादात्मक चेहरा बन चुका है, जबकि बिग बॉस को ऐसे ही चेहरे टीआरपी दिलाते हैं। यही वजह है कि शो वालों ने राधे मां को अपने शो में इवनाइट किया होगा लेकिन अपने विवादों के चलते राधे मां ने शो में आने से इंकार कर दिया।
