-
टीवी स्टार गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की हाल ही में कुछ खूबसूरत तस्वीरें आई हैं। यह तस्वीरें गोवा की हैं। टीवी के बेस्ट कपल में से एक गिने जाने वाले इस कपल ने कुछ दिनों पहले दो लड़कियों 6 साल की पूजा और 9 साल की लता को गोद लिया। वहीं इस जोड़े को बच्चियों के गोद लेने को लेकर पेपर वर्क पूरे होने का इंतजार है। फिलहाल दोनों एक दूसरे के साथ को एंज्वाय करने के लिए गोवा गए थे। गुरमीत और देबिना दोनों ने इस दौरान गोवा की कुछ शानदार तस्वीरें भी शेयर कीं। देखें तस्वीरें:-
-
एक लीडिंग डेली के अनुसार टीवी कपल ने गुरमीत के गृहनगर बिहार के जरमपुर से दो लड़कियों को गोद लिया है। लेकिन इस समय लड़कियां मुंबई शिफ्ट नहीं हो रही हैं।
-
इस बारे में बात करते हुए गुरमीत चौधरी ने कहा- एक साल बाद यानि 2018 में दोनों हमारे साथ अंधेरी के घर में शिफ्ट हो जाएंगी।
-
मेरा भाई और उसका परिवार पटना में रहते हैं और दोनों उसके आप पास रहकर वहां उनका ख्याल रखेंगे। देबिना और मैं साल में तीन चार बार पटना जाते रहते हैं। इस बार हम गर्मियों की छुट्टियों के दौरान वहां मौजूद रहेंगे।
-
गुरमीत ने यह भी बताया कि वो और उनकी पत्नी बच्चियों से तीन साल पहले एक पारिवारिक शादी में मिले थे। गुरमीत के पैरेंट्स ने उन्हें बताया था कि पूजा अनाथ है और पिता की मौत के बाद लता और दोनों बच्चियां अपने रिश्तेदारों के घर आकर रह रही हैं।
-
खाने के लिए वो घरों में काम करती हैं। उन्होंने इसके बारे में कपल से बातचीत की।
-
एक्टर ने कहा- अपनी मां से दोनों बच्चियों के बारे में सुनने के बाद मैंने अपनी पत्नी से इस बारे में डिस्कस किया।
-
फिलहा ये कपल गोवा में एंज्वाय कर रहा है।
-
वहीं जल्द ही पेपर वर्क के बाद दोनों की जिंदगी में दो बेटियां भी आ जाएंगी।
-