-
बॉलीवुड में अपनी पारी खेलने के लिए तैयार हैं गुलशन कुमार की बेटी खुशहाली कुमार। खूबसूरत खुशहाली ने अपना बोल्ड रूप दिखाकर सबको हैरान कर दिया है। गाने के बोल पर वह झूमती हुई बेहद हसीन लग रही हैं। (फोटो स्रोत: यूट्यूब)
-
आपको बता दें कि गुलशन कुमार की बेटी खुशहाली कुमार 'मैंनू इश्क द लग गया रोग' वीडियो सॉन्ग से डेब्यू कर रही हैं। (फोटो स्रोत: यूट्यूब)
टी-सीरीज ने हाल ही में रितिक रोशन औऱ सोनम कपूर को लेकर 'धीरे धीरे से' गाने का रीमेक लॉन्च किया था, जिसे हनी सिंह ने गाया था। यह गाना दर्शकों को खूब पसंद आया। (फोटो स्रोत: यूट्यूब) टी-सीरीज अब एक बार फिर 'मैंनू इश्क द लग गया रोग'गाने को लेकर हाजिर है। यह गाना 1991 में आई आमिर खान औऱ पूजा भटट् की फिल्म 'दिल है कि मानता नहीं' का है। (फोटो स्रोत: यूट्यूब) -
अब इस गाने में खुशहाली को ऑनस्क्रीन लाकर नया रूप दिया गया है। खुशहाली इस गाने से डेब्यू कर पिता को श्रद्धांजली दे रही हैं। (फोटो स्रोत: यूट्यूब)
