-
वेब सीरीज ‘गुल्लक’ का सीजन 4 आ चुका है और हर सीजन की तरह यह सीजन भी लोगों को पसंद आ रहा है। एक मध्यम वर्गीय परिवार के इर्द-गिर्द घूमती इस सीरीज ने सभी के दिलों को छू लिया है। वहीं, शो के सभी किरदारों ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है। (Photo Source: @geetanjalikulkarniofficial/instagram)
-
इन्हीं में से एक फेमस किरदार मम्मी शांति मिश्रा का भी है जो लोगों को खूब पसंद आ रही है। शांति मिश्रा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी हैं। (Photo Source: @geetanjalikulkarniofficial/instagram)
-
इस सीरीज में गीतांजलि एक सीरियस मम्मी के किरदार में हैं जो घर गृहस्ती के साथ अपने दोनों बेटों की अच्छी परवरिश का सपना देखती हैं। शो में एक्ट्रेस का किरदार एक साधारण सी साड़ी पहनने वाली घरेलू महिला का है। (Photo Source: @geetanjalikulkarniofficial/instagram)
-
लेकिन आपको बता दें रियल लाइफ में गीतांजलि बहुत ही फैशनेबल हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। (Photo Source: @geetanjalikulkarniofficial/instagram)
-
बता दें, गीतांजलि कुलकर्णी एक मराठी एक्ट्रेस हैं और NSD यानी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ी हैं। NSD से डिप्लोमा करने के दौरान ही एक्ट्रेस की मुलाकात एक्टर अतुल कुलकर्णी से हुई थी। (Photo Source: @geetanjalikulkarniofficial/instagram)
-
अतुल NSD में गीतांजलि के सीनियर हुआ करते थे। पढ़ाई के दौरान ही दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। लगभग तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने 1996 में शादी कर ली। (Photo Source: Instagram)
-
अतुल कुलकर्णी ‘रईस’, ‘द अटैक्स ऑफ 26/11’, ‘बम बम बोले’, ‘डेल्ही 6’, ‘रंग दे बसंती’, ‘खाकी’, ‘चांदनी बार’ और ‘हे राम’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं। (Photo Source: @atulkulkarni_official/instagram)
(यह भी पढ़ें: वड़ा पाव गर्ल से विशाल पांडे तक, ये हैं ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ के कंफर्म कंटेस्टेंट! देखें लिस्ट)
