-
बॉलीवुड ऐक्ट्रेस गुल पनाग की कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया में उनके फैंस को हैरान कर रही हैं। दरअसल हुआ ये है कि गुल पनाग ने अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक साल 1999 की है और दूसरी अभी की। दोनों तस्वीरों में 20 साल का अंतर है लेकिन गुल पनाग जैसी तब दिखती थीं वैसी ही अब दिख रही हैं। गुल पनाग ने 20 साल पहले मालदीव्स के खूबसूरत बीच किनार ब्लैक बिकिनी में अपनी तस्वीर खिंचवाई थी। अब एक बार फिर से वह उसी जगह पर और उसी ड्रेस में फिर से नजर आईं। फैंस हैरान हैं कि 20 साल बाद भी कोई बिल्कुल हूबहू कैसे दिख सकता है। देखें तस्वीरें(All Pics: Gul Panag Instagram):
-
गुल पनाग इन दिनों मालदीव्स में छुट्टियों पर हैं। अपने हॉलीडे से उन्होंने ये तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं।
-
तस्वीरों में वह ब्लैक बिकिनी में पोज देती नजर आ रही हैं। गुल पनाग के साथ उनकी बेटी रिया भी दिख रही हैं।
-
3 जनवरी 1979 को चंडीगढ़ में जन्मीं गुल पनाग को देखकर शायद ही कोई ये बता पाए कि वो करीब 41 साल की हैं।
-
गुल अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखती हैं। वो नियमित रूप से अपने वर्काउट की तस्वीरें और वीडियोज भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
-
मिस यूनिवर्स रह चुकीं गुल पनाग हाल ही में मनोज वाजपेयी के साथ फैमिली मैन नाम की वेब सीरीज में नजर आई थीं। गुल साल 2014 में चंडीगढ़ से आम आदमी पार्टी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं।