-
बॉलीवुड के जाने-माने सितारे GQ Style Awards 2018 में अपनी शाइन बिखेरने पहुंचे। इस अवॉर्ड फंक्शन में अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी, आलिया भट्ट, नुसरत भरूचा, राहुल खन्ना, आदि स्टार्स ने शिरकत की। इस इवेंट पर आलिया भट्ट प्रिटी पिंक गाउन में पहुंचीं। नुसरत भरूचा अवॉर्ड फंक्शन में ब्लैक फ्लॉरल गाउन पहन कर आईं। हुमा कुरैशी ने ब्लैक मैक्सी ड्रैस पहना था। शाहिद कपूर भी इस अवॉर्ड फंक्शन में देखे गए। शाहिद ने इस दौरान रोहित गांधी और राहुल खन्ना का डिजाइन आउटफिट पहना था। फंक्शन में शाहिद आलिया भट्ट के साथ तस्वीरों के लिए पोज देते हुए दिखाई दिए। अक्षय इन सबके बीच सबसे अलग नजर आए। अक्षय का स्टाइल हमेशा सबसे जुदा रहता है, जो इस बार कुछ खास अंदाज में देखने को मिला। आप भी देखें GQ Style Awards 2018 की ये तस्वीरें(फोटो सोर्स: विरेंद्र चावला) :-
-
GQ Style Awards 2018 में पिंक ड्रेस में पहुंची आलिया भट्ट(फोटो सोर्स: विरेंद्र चावला)
-
GQ Style Awards 2018 में पिंक ड्रेस में कुछ इस अंदाज में नजर आए शाहिद कपूर(फोटो सोर्स: विरेंद्र चावला)
-
GQ Style Awards 2018 में पहुंचे जिम सरभ और राहुल खन्ना(फोटो सोर्स: विरेंद्र चावला)
-
GQ Style Awards 2018 में कुछ इस अंदाज में नजर आईं हुमा (फोटो सोर्स: विरेंद्र चावला)
-
GQ Style Awards 2018 में अक्षय कुमार। इस दौरान अक्षय ने अपना रफ एंट टफ लुक भी साथ रखा। (फोटो सोर्स: विरेंद्र चावला)
-
GQ Style Awards 2018 में पूरब कोहली (फोटो सोर्स: विरेंद्र चावला)
-
GQ Style Awards 2018 में सरवीन चवला (फोटो सोर्स: विरेंद्र चावला)
-
GQ Style Awards 2018 में नुसरत भरूचा (फोटो सोर्स: विरेंद्र चावला)
-
ड्रमैटिक लुक मेंनजर आईं ईशा तलवार (फोटो सोर्स: विरेंद्र चावला)
-
GQ Style Awards 2018 में कैटरीना कैफ की इसाबेल कैफ भी आईं। (फोटो सोर्स: विरेंद्र चावला)