-

छोटे पर्दे के मशहूर शो ‘नव्या’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली गोविंदा की भांजी सौम्या सेठ दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गई हैं। सौम्या ने अमेरिका में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शुभम संग शादी रचाई है। (Source: @somyaseth/instagram)
-
कपल ने एक प्राइवेट सेरेमनी में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की है। इससे पहले सौम्या ने 2017 में एक NRI और यूके बेस्ड फिल्म मेकर अरुण कपूर से शादी की थी। (Source: @somyaseth/instagram)
-
टीवी करियर को छोड़कर वह अपने पति के साथ यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में शिफ्ट हो गईं थीं। सौम्या पिछले 5 सालों से अमेरिका में रह रही हैं। उनका एक बेटा भी है। (Source: @somyaseth/instagram)
-
लेकिन सौम्या को अपनी पहली शादी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शादी के दो साल बाद दोनों का साल 2019 में तलाक हो गया। (Source: @somyaseth/instagram)
-
वहीं तलाक से लेकर बच्चे की कस्डी तक भी उन्होंने काफी दिक्कतें झेली। (Source: @somyaseth/instagram)
-
हालांकि, इन मुश्किलों से पार पाकर वह अब आगे बढ़ चुकी हैं और उन्हें शुभम के रूप में नया प्यार मिल गया है। (Source: @somyaseth/instagram)
-
बात करें शुभम की तो वह चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं। वह एक आर्किटेक्ट हैं और वाशिंगटन डीसी में काम करते हैं। (Source: @somyaseth/instagram)
-
बता दें, सौम्या ने टीवी शो ‘नव्या: नई धड़कन नई सवाल’ में अपनी सादगी से फैंस को दीवाना बनाया था। वो ‘दिल की नजर से खूबसूरत’, ‘ये है आशिकी’ और ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। वहीं अब सौम्या शोबिज से दूर रहकर सिंपल लाइफ जी रही हैं। (Source: @somyaseth/instagram)