-
बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता गोविन्दा ने लगातार दो फ्लॉप फिल्मों के बाद भी अपनी फीस कम नहीं की है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
गोविन्दा काफी समय से बॉलीवुड फिल्मों में काम नहीं कर रहे थे। गोविन्दा की नवंबर में 'किल दिल' और 'हैप्पी एनडिंग' फिल्म प्रदर्शित हुयी है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
दोनों ही फिल्में टिकट खिड़की पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी लेकिन गोविंदा ने अपनी फीस कम नहीं की है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
दोनों हीं फिल्मों में गोविंदा की परफॉर्मेंस को सराहा गया था। चर्चा है कि जब हाल ही में एक फिल्म के लिये गोविन्दा से संपर्क किया गया तो उन्होंने फीस के तौर पर काफी बड़ी रकम मांगी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
गोविंदा ने कहा कि मुझे दोनों फिल्मों में सराहा गया था। फिल्म का विषय निर्माता और बिजनेस पर निर्भर करता है। इसमें अभिनेता का कोई फैसला नहीं होता। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
