-
90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा का नाम बॉलीवुड के चमकते सितारों में शामिल है। उनका स्टारडम अपने चरम पर था और वे युवा लड़कियों के दिलों पर राज करते थे। हाल ही में, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक दिलचस्प और चौंकाने वाला किस्सा शेयर किया है, जो उनके फैंस की दीवानगी को बखूबी दर्शाता है।
-
सुनीता आहूजा ने ‘टाइमआउट विद अंकित’ पॉडकास्ट में एक दिलचस्प कहानी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कैसे एक फैन, जो कि एक मंत्री की बेटी थी, गोविंदा के घर में 20 दिनों तक हाउस हेल्पर बनकर रही।
-
सुनीता ने कहा, “एक बार एक फैन हमारे घर हाउस हेल्पर बनकर आई। उसने लगभग 20-22 दिनों तक हमारे साथ समय बिताया और घर का काम किया।”
-
सुनीता ने बताया कि लड़की और उसके काम को देखकर उन्हें शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है। उन्होंने कहा, “मुझे लगा कि वह हाउस हेल्पर जैसी नहीं दिखती और बर्तन भी नहीं धो सकती।”
-
एक्टर की पत्नी ने आगे कहा, “वह गोविंदा के इंतजार में देर तक जागती रहती थी। ये सब देखकर मैं हैरान रह गई।”
-
सुनीता ने आगे कहा, “मैंने अपनी सास को इस बारे में बताया और उसके बारे में और जानने के लिए पागल हो रही थी। आखिरकार, हमें पता चला कि वह किसी मंत्री की बेटी और गोविंदा की फैन है।”
-
सुनीता ने आगे बताया, “आखिरकार मैंने उसका बैकग्राउंड चेक करवाया। फिर उसने रोते हुए हमसे बात की और कबूल किया कि वह गोविंदा की फैन है।”
-
गोविंदा की पत्नी ने आगे कहा, “फिर उसके पिता आए और अपने साथ चार कारें लेकर आए। मुझे लगता है कि उसने हमारे साथ करीब 20 दिन काम किया। ऐसी है उनकी फैन फॉलोइंग।”
(Photos Source: @officialsunitaahuja/instagram)
(यह भी पढ़ें: मजबूत दिल वाले ही देखें हॉरर सीन्स से भरी साउथ की ये मूवीज, इन OTT प्लेटफॉर्म पर है उपलब्ध)