-
आज हॉलीवुड एक्टर एलन रिकमैन का 76वां जन्मदिन है। आज वो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन आज भी उनके फैंस दुनियाभर में फैले हुए हैं। (Source: @alan__rickman__/instagram)
-
हाल ही में गूगल ने एलन रिकमैन के लिए खास डूडल बनाया है। एलेन को ब्रॉडवे प्ले ‘लेस लिआइसन्स डेंजरस’ में उनके शानदार प्रदर्शन के 36 साल पूरे होने पर एक डूडल समर्पित किया गया है। (Source: Google)
-
इस प्ले के लिए उन्होंने टोनी नॉमिनेशन पाया जिसने उनके करियर को शुरूआत देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, और इसी प्ले से दुनिया में उन्हें पहचान भी मिली थी। (Source: @alan__rickman__/instagram)
-
हैरी पॉटर सीरीज़ में प्रोफेसर सेवरेस स्नेप का किरदार निभाने वाले एलेन 21 फरवरी, 1946 को वेस्ट लंदन में जन्मे थे।
-
रिकमेन को सबसे ज्यादा पर्दे पर खलनायकों की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता था। फिल्म ‘डाई हार्ड’ में खलनायक ‘हंस ग्रूबर’ के रूप में उनकी भूमिका सिनेमा के इतिहास में सबसे खतरनाक विलेन में से एक के रूप में गिनी जाती है। (Source: Still From Film)
-
लेकिन आपको बता दें, एलन ने 1990 में आई ‘ट्रूली मैडली डीपली’, 1995 में आई ‘सेंस एंड सेंसिबिलिटी’ और 2003 में आई ‘लव एक्चुअली’ जैसी फिल्मों में सकारात्मक किरदार भी निभाए थे।(Source: @alan__rickman__/instagram)
-
बाफ्टा, गोल्डन ग्लोब, एमी और स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड जीतने वाले रिकमैन अभिनय के अलावा एक पेंटर भी थे। लेकिन समय के अनुसार उनका रुझान एक्टिंग की तरफ बढ़ा और वो 26 साल की उम्र में ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। (Source: Still From Film)
-
एलन रिकमैन का 69 साल की उम्र में 14 जनवरी, 2016 को निधन हो गया था। एलन काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थै, जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गई। एलन ने अपने परिवार के लोगों के बीच आखिरी सांसे लीं। (Source: Still From Film)
(यह भी पढ़ें: बर्लिन में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा बिता रहे खास पल, जानें कैसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी)