-
जब भी बॉलीवुड की सबसे फिट और खूबसूरत अभिनेत्रियों की बात होती है तो करीना कपूर का नाम जरूर लिया जाता है। 40 साल की करीना एक बच्चो की मां बनने के बाद भी काफी फिट हैं। शादी के बाद भी उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है। भले करीना सोशल मीडिया में ना हों लेकिन उनकी तस्वीरें आए दिन वायरल होती रहती हैं। एक बार फिर से करीना की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वह अपने ही नाम के प्रिंट वाली साड़ी में दिख रही हैं। (Photos: @realkareenakapoor/instagram)
इन लेटेस्ट तस्वीरों में करीना व्हाइट फ्लोरल ड्रेस औऱ स्लीवलेस ब्लाउज में नजर आर रही हैं। -
करीना कपूर का ये लुक उनकी आगामी फिल्म गुड न्यूज के प्रोमशन के दौरान दिखा।
-
साड़ी में करीना फैंस को बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साड़ी पर Bebo छपा हुआ है। बेबो करीना का पेट नेम है।
करीना इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक लगभग हर लिबास में कमाल लगती हैं लेकिन साड़ी में वह कुछ ज्यादा ही पसंद की जाती हैं। -
करीना के फैशन सेंस और स्टाइल की आलिया भट्ट जैसी अभिनेत्रियां भी फैन हैं।
-
करीना कपूर की गुड न्यूज 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार भी हैं।
