-
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का हाल ही में बर्थडे गया। इसके बाद अक्षय और वाइफ ट्विंकल ने बेटे आरव और बेटी नितारा का भी बर्थडे भी मनाया गया। हाल ही में ट्विंकल अपने दोनों बच्चों और मम्मी डिंपल कपाड़िया के साथ एक रेस्टोरेंट के बाहर लंच डेंट पर देखी गईं। वहीं अब ट्विंकल इस बार अपने परफेक्ट पति अक्षय कुमार के साथ मूवी डेट पर देखी गईं। अक्षय वाइफ को मूवी डेट पर लाए थे वहीं दोनों का लुक बहुत ही कूल था। अक्षय ने आर्मी ट्रेक पैंट के साथ ब्लैक शर्ट पहना हुआ था। ट्विंकल ने व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम जींस पहनी हुई थी। दोनों स्टार्स इस दौरान एक साथ स्टनिंग लग रहे थे। देखें तस्वीरें:-
-
हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा’ रिलीज हुई थी। इसी बीच उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अपने एक कॉलम में अपने पति की फिल्म को प्रमोट करने के लिए एक नायाब तरीका खोज निकाला। उन्होंने अपनी और अक्षय की निजी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा अपने कॉलम के माध्यम से शेयर किया।
-
उन्होंने लिखा- शादी के समय अक्षय को मैंने ये साफ कर दिया था कि मैं आपसे अपनी हर चीज शेयर करूंगी। मैं आपसे अपना दिल, अपना शरीर, अपनी लाइफ, सब शेयर करूंगी। इतना ही नहीं मैं आपसे अपना खाना तक शेयर करूंगी, लेकिन कभी अपना टॉयलेट शेयर नहीं करूंगी।
-
ऐसा करने के पीछे की वजह बताते हुए ट्विंकल ने लिखा कि कई सालों पहले एक लड़की ने अपनी पसंदीदा रेशम की ड्रेस पर ही शौच कर दिया था, क्योंकि वह टॉयलेट के आगे लगी लंबी कतार में खड़ी हो पाने के की स्थिति में नहीं थी।
-
थी। इस घटना ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान शुरू करने के लिए प्रेरित किया था। ट्विंकल ने लिखा- कुछ लड़कियों को इकट्ठा कर, लाल रंग के मार्कर पेन से चार बोर्ड तैयार किए और उसमें लिखा- बीएमसी: अधिक कमोड्स बनाए!
-
इसके बाद ट्विंकल के साथ मौजूद सभी लड़कियां प्रिंसिपल के ऑफिस के सामने नारे लगाने लगी और तुरंत सभी को डिटेंशन में भेज दिया गया था।
