-
अचिंत कौर एक बार फिर से सास के किरदार में लोगों के सामने हैं। जमाई राजा का सीक्वल जमाई राजा 2.0 रिलीज हो गया है। यह जी 5 पर प्रसारित होगा। 49 साल की अचिंत कौर इस शो में एक सख्त मिजाज सास के किरदार में हैं। हालांकि उम्र के इस पड़ाव पर पहुंच कर सास जैसे किरदार निभाने वाली अचिंत कौर रियल लाइफ में बेहद फिट और बोल्ड हैं। इस बात का सबूत है उनका इंस्टाग्राम अकाउंट। (All Photos: Achint Kaur Instagram)
-
अचिंत कौर अकसर अपने फोटोशूट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करती रहती हैं। उनके बोल्ड फोटोशूट खूब वायरल भी होते हैं।
-
स्टाइल और फैशन सेंस के मामले में अचिंत किसी भी मामले में आज कल की एक्ट्रेसेज से कम नहीं हैं।
-
अचिंत कौर 49 की उम्र में भी गजब की फिट हैं। वह नियमित तौर पर एक्सरसाइज करती हैं।
-
अचिंत कौर टीवी पर भले सास के किरदार में हों लेकिन रियल लाइफ में वह अपनी बोल्डनेस के लिए फेमस हैं।
-
अचिंत कौर जमाई राजा 2.0 में एक्ट्रेस निया शर्मा की मां और रवि दूबे की सास के किरदार में हैं।
-
इससे पहले वह क्योंकि सास भी कभी बहू थी, पिया का घर, कहानी घर घर की, विरूद्ध, झांसी की रानी, करम अपना अपना जैसे शोज में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेर चुकी हैं।
