-
पिछले कुछ सालों में री-रिलीज फिल्मों का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है। कुछ पुरानी और क्लासिक फिल्मों को फिर से सिनेमाघरों में लाने पर दर्शकों का खासा उत्साह देखने को मिला है। इस ट्रेंड में कई फिल्में फिर से रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। चलिए जानते हैं उन 8 फिल्मों के बारे में, जिन्होंने री-रिलीज होने के बाद भारत में सबसे ज्यादा कमाई की। (Stills From Film)
-
Murari (2001)
महेश बाबू और सोनाली बेंद्रे की सुपरनैचुरल फैमिली ड्रामा फिल्म ‘मुरारी’ अगस्त 2024 में दोबारा रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 8.90 करोड़ रुपये की कमाई की। (Still From Film) -
Laila Majnu (2018)
अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी स्टारर ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी, लेकिन उस समय बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई और मात्र 2.89 करोड़ रुपये कमाए। हालांकि, 9 अगस्त 2024 को जब इसे फिर से रिलीज किया गया, तो इसने शानदार 9.10 करोड़ रुपये की कमाई की। (Still From Film) -
Avatar (2009)
जेम्स कैमरून की यह ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘अवतार’ दुनियाभर में पहले ही धमाल मचा चुकी है। ‘Avatar: The Way of Water’ से पहले 2022 में भारत में इसकी दोबारा रिलीज हुई और फिल्म ने 10 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। (Still From Film) -
Rockstar (2011)
रणबीर कपूर की यह म्यूजिकल हिट फिल्म 17 मई 2024 को दोबारा रिलीज़ की गई और इसने लगभग 10 करोड़ रुपये की कमाई की। ‘रॉकस्टार’ की कहानी, संगीत, और रणबीर की दमदार परफॉर्मेंस आज भी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। (Still From Film) -
Sholay (1975)
भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी और आइकॉनिक फिल्मों में से एक, ‘शोले’ 3D में 2014 में दोबारा रिलीज की गई थी। इस क्लासिक फिल्म ने लगभग 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। (Still From Film) -
Tumbbad (2018)
सोहम शाह स्टारर यह हॉरर-थ्रिलर फिल्म 13 सितंबर 2024 को दोबारा रिलीज़ हुई। आठ दिनों में ही फिल्म ने 15 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की और अभी भी थिएटर्स में चल रही है। ये फिल्म अब भी सिनेमाघरों में चल रही है और टॉप स्पॉट को चुनौती दे सकती है। (Still From Film) -
Titanic (1997)
लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट की इस ऑल-टाइम क्लासिक फिल्म को 10 फरवरी 2023 को भारत में दोबारा रिलीज किया गया था और इसने शानदार 18 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। (Still From Film) -
Ghilli (2004)
थलापथी विजय और त्रिशा कृष्णन की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने भारत में अब तक की सबसे बड़ी री-रिलीज़ बनकर रिकॉर्ड बनाया है। ‘घिल्ली’ की री-रिलीज ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 26 करोड़ रुपये की कमाई की, जो इसे अब तक की सबसे बड़ी री-रिलीज़ फिल्म बनाता है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: रियल लाइफ के सीरियल किलर्स पर बनी है ये 9 फिल्में, दिमाग हिला देंगे इनमें फिल्माए गए खौफनाक सीन्स, जानिए कहां देख सकते हैं इन्हें)