-
साउथ से लेकर बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का दम दिखा चुकीं एक्ट्रेस असिन ने लंबे समय से खुद को लाइमलाइट से दूर रखा हुआ है। मगर वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आ गई हैं। (Source: @simply.asin/instagram)
-
असिन फिल्मों से दूर हैं मगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और फैमिली की कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। (Source: @simply.asin/instagram)
-
मगर अचानक असिन ने अपनी शादी की और पति के साथ बाकी की तस्वीरें इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी। ऐसे में अफवाहें उड़ने लगी की वो अपने पति राहुल से कही तलाक तो नहीं लेने वाली। हालांकि उन्होंने दिवंगत ऋषि कपूर के निधन के बाद शेयर की गई अपनी इमोशनल पोस्ट में पति राहुल की फोटो को नहीं हटाया था। (Source: @simply.asin/instagram)
-
वहीं अब असिन ने इन खबरों को खारिज करते हुए इसे कल्पनाशील और आधारहीन बताया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, अभी सचमुच में हम अपनी गर्मी की छुट्टियों के बीचएक-दूसरे के सामने बैठकर नाश्ते का आनंद ले रहे थे। तभी हमें कुछ बहुत ही कल्पनाशील और पूरी तरह से आधारहीन खबर मिली। (Source: @simply.asin/instagram)
-
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, मुझ वह समय याद आ रहा है जब हम अपने परिवार के साथ घर पर बैठकर अपनी शादी की योजना बना रहे थे और हमने सुना कि हमारा ब्रेकअप हो गया है। इस खबर ने हमारी शानदार छुट्टी के 5 मिनट बर्बाद कर दिया है जो काफी निराशाजनक है।” (Source: @simply.asin/instagram)
-
आपको बता दें, असिन और राहुल शर्मा ने एक-दूसरे को डेट करने के बाद 19 जनवरी 2016 को शादी की थी। साल 2017 में असिन ने बेटी अरिन को जन्म दिया था। उनकी शादी को 7 साल हो गए हैं। (Source: @simply.asin/instagram)
-
असिन ने करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘गजनी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उनकी जोड़ी आमिर खान के साथ बनी थी। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग लोगों को बहुत पसंद आई थीं। इसके बाद वह कई हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों में नजर आईं। मगर शादी के बाद वह फिल्मों से दूर हो गईं। (Source: @simply.asin/instagram)
(यह भी पढ़ें: मल्टी स्टारर ‘गुलामी’ से शाहरुख खान की ‘आर्मी’ तक, 28 जून को रिलीज हुई थीं ये फिल्में)