-
जनरल मोटर्स इण्डिया की सहायक कम्पनी शेवरले ने आज अपनी एमपीवी शेरवले एंजॉय के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर दिया। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 6.24 लाख रूपए और टॉप वेरिएंट की कीमत 8.79 लाख रुपए (दोनों कीमत एक्सशोरूम दिल्ली) है। 7-8 सीटर इस एमपीवी के एक्सटिरियर-इंटिरियर छोड़कर कोई खास बदलावा कार में देखने को नहीं मिला।
-
फ्रंट और साइड प्रोफाइल पहले जैसा है, वहीं रियर लाइसेंस प्लेट के उपर क्रोम स्ट्रिप फुल्ली ब्लैक कलर में पी पिलर एक रिफ्रेश अहसास कराते हैं। दूसरी ओर, इंटिरियर पर जनरल मोटर्स ने खासी मेहनत की है जो दिखाई देती है। डिजाइन में प्रिमियम टच देने के साथ सीटों पर अच्छी क्वालिटी की लेदर और फेब्रिक अपोस्ट्ररी इस्तेमाल की है।
-
3-स्पोक स्टाइलिष स्टेरिंग व्हील को गोल्ड फिनिष शेवरले बेज़ और सिल्वर प्लेट्स सजाया गया है, वहीं माउंटेड कंट्रोल्स इसे और भी सुविधाजनक बनाते हैं। इनसाइड डोर हैंडल, गियर नोब, एसी वेंट व पार्किंग लीवर क्रोम से सजे हैं, जबकि डोर आर्मरेस्ट ब्लैक फिनिष में मौजूद है।
-
2015-षेवरले एंजॉय के डीज़ल मॉडल में 1.3 लीटर का स्मार्टटेक इंजन लगा है जो 73.8 बीएचपी पावर और 172.5 एनएम की टॉर्क जेनरेट करता है।
-
वहीं इसका 1.4 लीटर पेट्रोल 98.8 बीएचपी पावर के साथ 131 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस पावरटेन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिए गए हैं, जो फ्रंट व्हील पर पावर डिलीवरी देते हैं।