-

5 अगस्त 1976 को मुंबई के मंग्लोरियाई कैथोलिक परिवार में जन्मी जिनेलिया डिसूजा ने जब बॉलीवुड में एंट्री ली तो उनके चेहरे को देख कर लोगों को प्रीती जिंटा याद आती थीं। हालांकि वक्त के साथ जिनेलिया ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली और अपने करियर को बुलंदियों तक ले जाने के बाद अब वह बॉलीवुड एक्ट्रेस रितेश देशमुख से शादी करके घर बसा चुकी हैं। आज उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं जिनेलिया की जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातें और देखते हैं उनकी कुछ सबसे शानदार तस्वीरें। (Photo Source: Social Media)
जिनेलिया की माँ जेनेट डिसूज़ा एक बहुराष्ट्रीय फार्मा कंपनी की भूतपूर्व मैनेजिंग डाइरेक्टर है जिन्होंने 2004 में अपनी नौकरी जेनेलिया के करियर में सहायता प्रदान करने के लिए छोड़ दी थी। (तस्वीर जिनेलिया की है) (Photo Source: Social Media) -
जिनेलिया ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत 15 वर्ष की उम्र से की थी। उन्हें पार्कर पेन के विज्ञापन में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला था। (Photo Source: Social Media)
-
जिनेलिया को खेल में बहुत रुचि थी और और वह एक राज्य स्तरीय एथलीट व राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी रही हैं। (Photo Source: Social Media)
-
उन्होंने अमिताभ के साथ यह एड तब किया जब उनकी परीक्षा को महज 2 ही दिन बाकी थे। (Photo Source: Social Media)
-
तमाम तेलगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकीं जिनेलिया ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म तुझे मेरी कसम (2003) से की थी। (Photo Source: Social Media)
-
बड़े पर्दे के साथ उन्होंने छोटे पर्दे के लिए भी काम किया है। उन्होंने टीवी शो बिग स्विच को होस्ट किया है और फैंटा, वर्जिन मोबाइल इण्डिया, फास्टट्रैक, एलजी मोबाइल, गार्नियर लाइट, मार्गो व पर्क इण्डिया की ब्रैंड एम्बैसिडर भी रही हैं। (Photo Source: Social Media)
-
3 फरवरी 2012 को रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा शादी के बंधन में बंध गए थे। इस साल इन दोनों ने अपनी शादी की 5वी सालगिरह मनाई है।