-
टेलीविजन इंडस्ट्री के फेमस एक्टर गौतम रोडे और एक्ट्रेस पंखुडी अवस्थी 5 फरवरी को एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। ये फेमस टीवी कपल पिछले काफी समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में है और अब राजस्थान के अलवर में रॉयल वेडिंग करने जा रहा है। इस सेलिब्रिटी कपल की शादी में उनके परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। इन दिनों सोशल मीडिया पर दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में ये जोड़ी बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही है। गौतम रोडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि पंखुड़ी शुरू से ही डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहती थीं। इसी वजह से दोनों ने अलवर में शादी का प्लान बनाया।
-
गौतम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेहंदी फंक्शन की एक फोटो शेयर की है।
-
इस फोटो में पंखुड़ी पिंक लहंगे में काफी सुंदर लग रही हैं। वहीं गौतम इस फंक्शन में नीले कुर्ते और पजामे नजर आ रहे हैं।
-
एक अन्य फोटो में पंखुड़ी खूबसूरत पिंक गाउन में नजर आ रही हैं। इस फंक्शन में गौतम और पंखुड़ी एक साथ डांस करते भी दिखे हैं। इस दौरान की कुछ वीडियो भी शेयर किए गए हैं।
-
गौतम और पंखुड़ी ने पिछले साल अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था। इन्होंने पिछले साल अक्टूबर में एक दूसरे से सगाई की थी।
-
गौतम और पंखुड़ी की मुलाकात साल 2015 में टीवी शो सूर्यपुत्र कर्ण के सेट पर हुई थी।
-
बता दें गौतम फिल्म अक्सर 2 में भी काम कर चुके हैं। उन्हें टीवी पर सूर्यपुत्र कर्ण, सरस्वती चंद्र, परिचय जैसे शो के लिए जाना जाता है। जबकि पंखुड़ी टीवी शो रजिया सुल्तान के लिे काफी फेमस हैं। (All Photo Source: Instagram)