-

Actresses with more than three children: देश के युवा दंपति जहां सिंगल चाइल्ड रखने के ट्रेंड को फालो कर रहे हैं, वहीं बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेसेस दो से भी अधिक बच्चों की मां हैं। इसमें कुछ एक्ट्रेसेस के खुद के तीन बच्चे हैं, वहीं कुछ ने दो बच्चों के बाद एक या दो बच्चे गोद भी लिए हैं। इन सब से एक कदम आगे एक एक्ट्रेस तीसरी बार हाल ही में मां बनने के बाद कहा कि वह चौथे बच्चे की मां भी बनना चाहती हैं। चलिए आपको बताएं कि किन एक्ट्रेसेस के दो से ज्यादा बच्चे हैं।
-
एक्ट्रेस सेलिना जेटली भी तीन बच्चों की मां हैं। सेलीना ने दोनों बार जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। सेलिना साल 2012 में पहली बार जुड़वा बेटों की मां बनी थीं। उनके जुड़वा बेटों के नाम विराज और विस्टन रखे है। इसके 2017 में सेलिना ने दोबारा जुड़वा बच्चों के जन्म दिया था, लेकिन तब सेलीना ने अपने एक बेटे शमशेर को खो दिया था।( धर्मेन्द्र ने जब खुद किया था कबूल, स्टार किड्स का होता है स्कूलों में टॉर्चर )
-
कोरियोग्राफ-डायरेक्टर फराह खान और शीरीश कुंदर के भी तीन बच्चे हैं। साल 2008 में फराह ने IVF तकनीक से अपने तीन बच्चों को जन्म दिया था। इसमें दो बेटियों आन्या, दीवा और एक बेटे क्रैज है।
-
एक्ट्रेस रंभा ने एनआरआई बिजनेसमैन इंद्रकुमार पद्मनाथन से शादी की है और इनके भी तीन बच्चे हैं। रंभा की दो बेटियां लान्या और साशा हैं और बेटे का नाम शिविन है।( पेरेंट्स के तलाक से दुखी अर्जुन कपूर को लग गई थी खाने की लत, इन स्टार किड्स पर भी पड़ा था बुरा असर )
-
एक्टर शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के भी तीन बच्चे हैं। एक बेटी सुहाना के अलावा उनके दो बेटे हैं। छोटे बेटे अबराम का जन्म भी IVF तकनीक से हुआ है।
-
एक्ट्रेस सनी लियोनी तीन बच्चों की मां हैं। साल 2017 में सनी और डेनियल ने महाराष्ट्र के लातूर से अनाथ बच्ची निशा को गोद लिया था। साल 2018 में सेरोगेसी से जुड़वा बच्चे अशर सिंह वेबर और नोहा सिंह वेबर के पेरेंट्स बने। (बर्बाद हो गई थी सिंगर अरिजीत सिंह की अपनी ही कंटेस्टेंट के साथ लव मैरिज, एक बच्चे की मां से की दूसरी शादी )
-
मॉडल और एक्ट्रेस लीजा हेडन तीसरी बार मां बन गई हैं। लीज़ा ने कुछ समय पहले ही अपनी तीसरी बेटी को जन्म दिया है। एक्ट्रेस के पहले से दो बेटे भी हैं, लेकिन लीजा चौथे बच्चे की मां भी बनना चाहती हैं।
-
मंसूर अली खान से निकाह करके शर्मिला टैगोर पटौदी खानदान की बेगम बनी थीं। शर्मिला भी तीन बच्चों सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली खान की मां है। सैफ और सोहा शादी कर चुके हैं। वहीं सबा ने अभी तक शादी नहीं की है। (All Photos: Social Media)