
गैंग्स ऑफ वासेपुर, बदलापुर, जॉली एलएल बी जैसी सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री हुमार कुरैशी इन दिनों साउथ इंडस्ट्री की फिल्म में बिजी है। रजनीकांत संग काला में नजर आ चुकीं हुमा कुरैशी जल्द एक और तमिल फिल्म Valimai में नजर आने वाली हैं। फिल्म में वह एक्शन सीन करते हुए नजर आएंगी। यही वजह है कि अब हुमा पूरी तरह के खुद को उस भूमिका में ढालने की कोशिश में लगी हैं। उन्होंने बाइक के स्टंट भी सीखे हैं। हाल ही में हुमा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह रॉयल इनफील्ड पर बैठी दिख रही हैं। साथ में दो अन्य महिलाएं भी दिख रही हैं जिन्होंने हुमा को बाइक राइडिंग की ट्रेनिंग दी है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल अकाउंट पर दी है। (All Photos- Instagram) रेड कलर की रॉयल इनफ्लीड को ब्लैक कलर की टीशर्ट में राइड करते हुए हुमा बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं। फैंस उनके इस अंदाज को भी काफी पसंद कर रहे हैं। हर कोई उन्हें एक बहादुर लड़की बता रहा है। हालांकि हुमा से पहले तमाम एक्ट्रेस फिल्मों में बाइक से स्टंट करते हुए दिख चुकी हैं। -
फिल्मों में अब तक दर्शकों ने हुमा को बोल्ड इमेज में देखा था लेकिन अपकमिंग मूवी में वह स्टंट करते हुए ब्रेवो गर्ल से रूप में नजर आएंगी।
-
यकीनन हुमा के लिए यह किरदार काफी चैलेंजिग होगा।