-
Tiger Shroff ‘Ganapath’: टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गणपत’ आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर टाइगर के फैंस के बीच क्रेज देखने को मिल रहा है। एक्शन-थ्रिलर से भरी इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है। (Source: @tigerjackieshroff/instagram)
-
इस फिल्म की वजह से टाइगर श्रॉफ काफी चर्चा में आ गए हैं। लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने एक्टिंग, मार्शल आर्ट और डांस कहां से सीखा है। (Source: @tigerjackieshroff/instagram)
-
टाइगर सिर्फ एक्शन ही नहीं बल्कि डांस के लिए भी काफी मेहनत करते हैं। वह अक्सर अपनी फिल्मों में दमदार डांस करते नजर आते हैं। फिल्म ‘गणपत’ में भी टाइगर ने जबरदस्त एक्शन सीन के साथ-साथ जबरदस्त डांस मूव्स भी किए हैं। (Source: @tigerjackieshroff/instagram)
-
टाइगर बॉलीवुड स्टाइल और फ्रीस्टाइल डांस करना जानते हैं। इसके अलावा उन्होंने हिप हॉप, ब्रेक डांस और कंटेम्परेरी डांस की भी ट्रेनिंग ली है। (Source: @tigerjackieshroff/instagram)
-
टाइगर के डांस टीचर का नाम परेश प्रभाकर शिरोडकर है। टाइगर ने बॉलीवुड में डेब्यू से पांच साल पहले ही परेश से डांस सीखना शुरू किया था। (Source: @paressh_prabhakar_shirodkar/instagram)
-
परेश ने 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘ए बी सी डी’ को कोरियोग्राफ किया था, जिसके बाद वह काफी मशहूर हुए थे। उनको भारत का माइकल जैक्सन कहा जाता है। परेश को टाइगर अपना फेवरेट गुरू मानते हैं। (Source: @paressh_prabhakar_shirodkar/instagram)
-
वहीं बात करें टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपत’ की तो एक्टर के साथ लीड रोल में कृति सेनन नजर आ रही हैं। वहीं फिल्म में अमिताभ बच्चन का कैमियो भी है। (Source: @tigerjackieshroff/instagram)
(यह भी पढ़ें: अपनी शादी को ले कर बहुत एक्साइटेड हैं आमिर खान की बेटी, वेडिंग डेट के पीछे छिपा है ये राज)