-
हाल ही में कृति सेनन (Kriti Sanon) को ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ के ‘नेशनल फिल्म अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड उन्हें साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘मिमी’ (Mimi) के लिए दिया गया। इस फिल्म में कृति के काम की बहुत तारीफ हुई थी, वहीं नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद वो चर्चा में आ गई हैं। (Source: @kritisanon/instagram)
-
इन सबके बीच कृति ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में पुराने दिनों को याद किया और बताया कि कैसे एक कोरियोग्राफर ने उन्हें 50 लोगों के सामने फटकारा था और वो रो पड़ी थीं। (Source: @kritisanon/instagram)
-
एक्ट्रेस ने बताया कि वो मुंबई में GMAT की तैयारी के लिए कोचिंग ले रही थी। उसी दौरान वो फिल्मों में आने की तैयारी और मॉडलिंग भी साथ-साथ कर रही थीं। एक्ट्रेस ने कहा, “मेरे पास मेरी पहली तेलुगू फिल्म ‘1: नेनोक्कडीने’ और ‘हीरोपंती’ थी।” (Source: @kritisanon/instagram)
-
कृति ने कहा, “हीरोपंती थोड़ी देर से शुरू होने वाली थी और तेलुगू फिल्म का दूसरा शेड्यूल 2 महीने बाद शुरू होना था। मेरे पास बीच में 2 महीने थे, मैंने तब GMAT की परीक्षा दी थी।” (Source: @kritisanon/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा कि वह मिडल क्लास फैमिली से हैं और फिल्मी बैग्राउंड न होने की वजह से उन्होंने प्लान B भी तैयार कर रखा था, ताकि उनके माता-पिता को उनके करियर को लेकर चिंता न करनी पड़े। हालांकि, कृति को कभी प्लान B का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ी, जबकि उन्होंने अच्छे स्कोर के साथ GMAT का एग्जाम पास कर लिया था। (Source: @kritisanon/instagram)
-
कृति ने बताया कि फिल्मों में आने से पहले वो मॉडलिंग करती थी। जब उनका पहला रैंप शो था तब उनसे एक गड़बड़ हो गई थी। दरअसल, उनकी हील्स घास में अटक गई थी, जिसकी वजह से कोरियोग्राफर उनपर भड़क उठी थी। (Source: @kritisanon/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा, “उस दिन उस कोरियोग्राफर ने मेरे साथ रूड बिहेव किया था। वह 50 मॉडल्स के सामने मुझ पर बड़ी गंदी तरह से चिल्लाई थी। मैं रो पड़ी थी। इसके बाद मैंने उस कोरियोग्राफर के साथ फिर कभी काम नहीं किया।” (Source: @kritisanon/instagram)
-
कृति सेनन के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2014 में आई फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसेक बाद वह ‘दिलवाले’, ‘लुका छुप्पी’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘हाउसफुल 4’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘गणपत’ और ‘द क्रू’ में मुख्य भूमिका निभाते दिखाई देंगी। (Source: @kritisanon/instagram)
(यह भी पढ़ें: Jawan से पहले बुर्ज खलीफा पर इन इंडियन फिल्मों का भी दिखाया जा चुका है ट्रेलर)
