-
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल वैसे तो फिल्मों में बहुत कम नजर आती हैं, मगर उन्होंने कई हिट फिल्में दी है। इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर चर्चा में है। (Source: @ameeshapatel9/instagram)
-
लेकिन क्या आप जानते हैं एक्ट्रेस बनने से पहले अमीषा पटेल खंडवाला सिक्योरिटीज में इकोनॉमिक एनालिस्ट के तौर पर काम करती थीं। (Source: @ameeshapatel9/instagram)
-
बता दें, अमीषा पटेल ने इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री प्राप्त की है और उन्होंने इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडल भी हासिल किया है। (Source: @ameeshapatel9/instagram)
-
इसके बाद उन्हें अमेरिकन कंपनी मॉर्गन स्टेनली की तरफ से भी जॉब ऑफर मिला था। मगर इस ऑफर को अमीषा ने रिजेक्ट कर दिया था। (Source: @ameeshapatel9/instagram)
-
अमीषा जॉब छोड़कर वापस इंडिया आ गई और उन्होंने एक थिएटर ग्रुप ज्वॉइन कर लिया और एक्टिंग सीखने लगीं। (Source: @ameeshapatel9/instagram)
-
थिएटर में काम करते-करते उन्होंने मॉडलिंग भी शुरु कर दी। वह बजाज, फेयर एंड लवली, लक्स और कैडबरी जैसे कईं ब्रांड्स में भी नजर आ चुकी हैं। (Source: @ameeshapatel9/instagram)
-
इसके बाद अमीषा को पहली फिल्म उनके पिता के स्कूलमेट राकेश रोशन ने ‘कहो ना प्यार है’ ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। (Source: @ameeshapatel9/instagram)
-
अमीषा के बाद इस फिल्म का रोल करीना कपूर को दिया गया था, लेकिन कुछ दिनों बाद वह भी फिल्म से बाहर हो गईं। जिसके बाद एक दिन जब अमीषा फैमिली लंच पर गईं तो उनके सामने फिर से ये ऑफर रखा गया। (Source: @ameeshapatel9/instagram)
-
फिर अमीषा ने ये ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया। साल 2000 में रिलीज हुई अमीषा की यह पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ हिट हो गई। (Source: @ameeshapatel9/instagram)
-
इसके बाद साल 2001 में उन्होंने एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर एक प्रेम कथा में अहम भूमिका में नजर आईं। इस फिल्म में अमीषा की एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आई। (Source: @ameeshapatel9/instagram)
-
दो सुपरहिट फिल्में देने के बाद भी अमीषा का करियर ऊंचाइयों को छूने में नाकामयाब रहा। लेकिन अब एक बार फिर ‘गदर 2’ के जरिए अमीषा अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। (Source: @ameeshapatel9/instagram)
-
22 साल बाद वह एक बार फिर से इस फिल्म में सकीना के किरदार में नजर आएंगी। बता दें, फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। (Source: @ameeshapatel9/instagram)