-
‘गदर 2’ की एक्ट्रेस अमीषा पटेल अपनी फिल्म को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इन सबके बीच एक्ट्रेस ने बॉलीवुड फिल्मों में अपने साथ हुए बर्ताव के बारे में खुलकर बात की है,और बताया की किस तरह से फिल्मों से उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता था। (Source: Amisha Patel/Facebook)
-
अमीषा ने हाल में दिए गए अपने इंटरव्यू में बताया कि नकी सक्सेस से एक्टर्स जलते थे और इसी जलन के मारे उनसे कई फिल्में छीन ली गई थीं। (Source: Amisha Patel/Facebook)
-
एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया कि उनका इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं है। उन्होंने बिना किसी की मदद के अपनी मंजिल तय की। (Source: Amisha Patel/Facebook)
-
उन्होंने कहा, “मैंने जब इंडस्ट्री में कदम रखा, तो मेरे साथ सिर्फ फिल्मी परिवार के बच्चे ही डेब्यू कर रहे थे। जैसे अभिषेक बच्चन, करीना कपूर, ऋतिक रोशन, तुषार कपूर और ईशा देओल।” (Source: Amisha Patel/Facebook)
-
अमीषा ने कहा, “मैं एक आउटसाइडर थी, जो सिर्फ अपने में रहती थी। मुझे किताबें पढ़ने का शौक था। गॉसिप करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी. इसलिए मुझे घंमडी भी कहा जाता था।” (Source: Amisha Patel/Facebook)
-
एक्ट्रेस ने कहा, “ऋतिक रोशन के साथ काम करने के बाद मैं रातों-रात स्टार बन गई। लोगों ने मुझे अपने दिलों में जगह दी। इस फिल्म के बाद मैंने ‘गदर’, ‘बद्री’ और साउथ की कई फिल्में की।” (Source: Amisha Patel/Facebook)
-
उन्होंने आगे कहा कि जब वो कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रही थीं, तो ये बात कुछ लोगों को हजम नहीं हुई। एक्ट्रेस ने आगे कहा, “लेकिन मेरी सक्सेस देखने के बाद कंटेम्प्रेरी और जलन के मारे कई फिल्में मेरी नाक के नीचे से खींच ली गई।” (Source: Amisha Patel/Facebook)
-
अमीषा ने कहा, “हालांकि, मुझे तब समझ नहीं आया कि मुझे अचानक से क्यों रिप्लेस किया गया।” एक्ट्रेस ने कहा किअक्सर उन्हें ये तक नहीं बताया जाता था कि उन्हें फिल्म से हटाकर उनकी जगह किसी और को कास्ट कर लिया गया है। (Source: Amisha Patel/Facebook)
-
वहीं बात करें, अमीषा पटेल और सनी देओल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ इस साल 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। ‘गदर एक प्रेम कथा’ 2001 में रिलीज हुई थी, जो बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म में से एक है। फिल्म में अमीषा और सनी की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। (Source: Amisha Patel/Facebook)
(यह भी पढ़ें: जब नशे में सलमान खान के घर पर ही सो गए थे आमिर खान और ले ली थी भाईजान की ये फेवरेट चीज)